सचेत रहें, कोरोना से अभी नहीं मिली है मुक्ति... सीएम नीतीश ने कहा- बिहार में प्रतिदिन होगी 2 लाख लोगों की कोरोना जांच

सचेत रहें, कोरोना से अभी नहीं मिली है मुक्ति... सीएम नीतीश ने कहा- बिहार में प्रतिदिन होगी 2 लाख लोगों की कोरोना जांच

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि राज्य में प्रतिदिन दो लाख लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा। इसको लेकर हमने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से अभी मुक्ति नहीं मिली है। लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ जिला परिषद के सामुदायिक भवन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान में टीका लेने में सबसे अधिक 18 साल से अधिक उम्र के युवा आगे हैं। बुजुर्गों की संख्या काफी कम है। स्लॉट बुकिंग में बुर्जुग पिछड़ जा रहे हैं, क्योंकि जैसे ही पोर्टल पर टीकाकरण के लिए स्लॉट की बुकिंग के लिए खोला जा रहा है वैसे ही एक मिनट के अंदर युवा बुकिंग कर ले रहे हैं। इसीलिए अब बुजुर्गों को टीकाकरण केंद्र पर ही जाकर टीका लेने की मजबूरी हो गई है। बुजुर्गों की इस समस्या से निदान के लिए प्रशासन ने पटना शहर के पांच टीकाकरण केंद्रों पर उनके लिए विशेष व्यवस्था की है। अक्षम और लाचार लोगों को इन सेंटरों पर वाहनों में ही टीका लगाया जा रहा है। 

पटना जिले में लगभग 22 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इनमें साढे आठ लाख से अधिक 18 से 45 साल के युवा हैं। हालांकि इस आयु वर्ग में वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों की संख्या कम है, लेकिन युवाओं में टीकाकरण के प्रति इतनी जागरूकता है कि प्रत्येक दिन स्लॉट बुकिंग के लिए खुलने वाले पोर्टल पर युवा बाजी मार ले रहे हैं। 90 प्रतिशत स्लॉट बुकिंग युवाओं की हो रही है। वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले युवाओं की संख्या 50 हजार से अधिक है।