Bihar Assembly Election-2020 : चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी बीजेपी,सभी 243 विधानसभा सीटों पर की चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति,पार्टी डिजीटल प्रचार को देगी प्रमुखता

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति बनना भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है। बीजेपी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस बार चुनाव में डिजीटल प्रचार को प्रमुखता देगी। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कोरोना के कारण अब काफी समय तक सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। लिहाजा,बड़ी-बड़ी रैलियों की जगह फेसबुक लाइव, व्हाट्सएप समूह और यूट्यूब लाइव का उपयोग प्रभावी तरीके से करने की तैयारी है।

Bihar Assembly Election-2020 : चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी बीजेपी,सभी 243 विधानसभा सीटों पर की चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति,पार्टी डिजीटल प्रचार को देगी प्रमुखता
GFX of Bihar's Political Parties Leaders
Bihar Assembly Election-2020 : चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी बीजेपी,सभी 243 विधानसभा सीटों पर की चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति,पार्टी डिजीटल प्रचार को देगी प्रमुखता
Bihar Assembly Election-2020 : चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी बीजेपी,सभी 243 विधानसभा सीटों पर की चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति,पार्टी डिजीटल प्रचार को देगी प्रमुखता
Bihar Assembly Election-2020 : चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी बीजेपी,सभी 243 विधानसभा सीटों पर की चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति,पार्टी डिजीटल प्रचार को देगी प्रमुखता

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति बनना भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है। बीजेपी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस बार चुनाव में डिजीटल प्रचार को प्रमुखता देगी। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कोरोना के कारण अब काफी समय तक सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। लिहाजा,बड़ी-बड़ी रैलियों की जगह फेसबुक लाइव, व्हाट्सएप समूह और यूट्यूब लाइव का उपयोग प्रभावी तरीके से करने की तैयारी है।

बीजेपी की ओर से राज्य के सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी भी नियुक्त कर दी गई है। हर बूथ पर ''सप्तर्षि योद्धाओं के जरिए डिजिटल प्रचार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बिहार में बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) के अलग-अलग चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है।

बावजूद इसके बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव प्रभारियों को तैनात कर और हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं के नेटवर्क को सक्रिय करके यह संकेत देने का प्रयास कर रही है कि वह 2015 विधानसभा चुनाव की हर कमी को दूर करना चाहती है। 2015 के चुनाव में बीजेपी को आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस महागठबंधन से पराजित होना पड़ा था।

दरअसल, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के सभी बूथों पर सात लोगों की एक समिति गठित करने को कहा गया है। इस बूथ स्तरीय समिति को ''सप्तर्षि का नाम दिया है। इस बूथ समिति में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के एक एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। समिति में युवा और महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है। 

बिहार प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने बताया कि पार्टी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर बूथ पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर जोर दे रही है, जिसमें 'बूथ प्रहरी' और 'सप्तर्षि एडमिन होगा और अभियान के संबंध में सभी प्रमुख जानकारी यहां साझा की जाएंगी।  उन्होंने कहा कि 'सप्तऋषि कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके जरिए समाज के हर तबके के लोगों को हम अपने साथ जोड़ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सामाजिक सद्भाव का भी ख्याल रखा गया है। इसके अलावा फेसबुक लाइव और यूट्यूब लाइव के माध्यम से प्रचार कार्य किया जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कोर कमेटी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लगभग तीन घंटे तक चर्चा भी की है। जेपी नड्डा के साथ बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर. संजय जायसवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंगल पाण्डेय, पूर्व सांसद डॉक्टर सीपी ठाकुर, केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विन चौबे के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आदि ने हिस्सा लिया।

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा, 'लॉकडाउन खुलने के बाद भी राजनीतिक रैली, जनसभा, आंदोलन, चुनाव प्रचार और वोट मांगने के तरीकों में सामाजिक दूरी का ध्यान रखना होगा। क्योंकि परंपरागत रूप से इन गतिविधियों में सामाजिक दूरी का पालन कठिन है। ऐसे में बीजेपी टेक्नोलॉजी आधारित प्रचार और जनसभा की तैयारी करने में लगी है।

बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी साफ कर दिया है कि राज्य में बीजेपी गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। ज्ञात हो कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से चुनाव समय पर हो पाएगा या नहीं, इस पर संशय है।