महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन,मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान देने का किया ऐलान,उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी जमीन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सरकार और हिन्दुवादी संगठनों की ओर से जल्द मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहयोग किया जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन,मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान देने का किया ऐलान,उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी जमीन
GFX of maharashtra CM Uddhav Thackerey and Donation For Ram Mandir
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन,मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान देने का किया ऐलान,उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी जमीन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन,मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान देने का किया ऐलान,उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी जमीन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन,मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये दान देने का किया ऐलान,उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी जमीन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सरकार और हिन्दुवादी संगठनों की ओर से जल्द मंदिर निर्माण के लिए हर संभव सहयोग किया जा रहा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अरने परिवार के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे और  रामलला के दर्शन किए। महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद उद्धव ठाकरे का यह पहला अयोध्या दौरा है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, “हम सभी रामभक्त मिलकर मंदिर बनाएंगे। मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि महाराष्ट्र से आने वाले भक्तों के लिए हमें भवन निर्माण के लिए जमीन दें।”

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘सौभाग्य की बात है कि पिछले एक-डेढ़ साल में तीसरी बार यहां आ रहा हूं। एक सवाल मन में था कि मंदिर कब बनेगा। जब मैं पहली बार नवंबर 2018 में आया था, तब शिवाजी की जन्मभूमि की मिट्‌टी लेकर आया था। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या केस का फैसला सुनाया। पिछले साल ही मुख्यमंत्री बन गया। लोकसभा चुनाव में शिवसेना को अच्छी सफलता मिली थी। पहली बार जब आया था तो कहा था कि बार-बार यहां आऊंगा। पहली बार सरयू की आरती की थी। दुनियाभर में कोरोनावायरस का आतंक फैला है। लिहाजा इस बार आरती नहीं करने जा रहा।’’

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘जिस ट्रस्ट का निर्माण किया गया है, उसका कल ही खाता भी खुल गया। मेरे पिता बाल ठाकरे का संघर्ष याद है। हम शिला पूजन लेकर आते थे। मंदिर निर्माण के लिए हमारे ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपये की राशि देता हूं। मुख्यमंत्री योगीजी से विनती करना चाहता हूं कि मंदिर निर्माण के लिए आने वाले शिवसैनिकों के रहने की व्यवस्था करें। अगर योगीजी जमीन दे दें तो हम यहां महाराष्ट्र भवन का निर्माण भी करेंगे।’’

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सरयू आरती में शामिल होने और जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम था, लेकिन कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी के बाद भीड़ जुटने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया। आज के दौरे से पहले उद्धव ठाकरे पार्टी के सांसदों के साथ 2018 में लोकसभा चुनाव से पहले और फिर उसके बाद जून 2019 में अयोध्या पहुंचे थे। उस दौरान वे महाराष्ट्र के शिवनेरी किले की मिट्टी भी अपने साथ ले गए थे। शिवनेरी छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मस्थान है।