महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी है गतिरोध,संजय राउत के बयान पर बोले गडकरी, संघ या संघ प्रमुख का इससे कोई लेना-देना नहीं!

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को लेकर जल्द फैसला होगा। देवेंद्र फणडनवीस के नेतृत्व में जल्द सरकार बनेगी। बीजेपी को शिवसेना का समर्थन मिलेगा। उनसे बातचीत चल रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मोहन भागवत का इससे कोई लेना देना नहीं है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी है गतिरोध,संजय राउत के बयान पर बोले गडकरी, संघ या संघ प्रमुख का इससे कोई लेना-देना नहीं!
Pic of Union Minister Nitin Gadkari, CM Devendra Fadanvis and Sanjay Raut
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी है गतिरोध,संजय राउत के बयान पर बोले गडकरी, संघ या संघ प्रमुख का इससे कोई लेना-देना नहीं!
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी है गतिरोध,संजय राउत के बयान पर बोले गडकरी, संघ या संघ प्रमुख का इससे कोई लेना-देना नहीं!
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी है गतिरोध,संजय राउत के बयान पर बोले गडकरी, संघ या संघ प्रमुख का इससे कोई लेना-देना नहीं!

महाराष्ट्र में सरकार गठन को ल्कर जारी खींचतान के बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को लेकर जल्द फैसला होगा। देवेंद्र फणडनवीस के नेतृत्व में जल्द सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को शिवसेना का समर्थन मिलेगा। उनसे बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मोहन भागवत का इससे कोई लेना देना नहीं है।

इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को एक बार फिर से कहा है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तो शिवसेना से ही होगा। क्या शिवसेना अपने विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट कर रही के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि हमें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे विधायक पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें अपने विधायकों की चिंता करने की जरूरत है। संजय राउत ने कहा कि मोहन भागवत और उद्धव ठाकरे के बीच अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले पंद्रह दिनों से सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी है। बीजपी और शिवसेना के बीच 50-50 फॉर्मूले पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। शिवसेना जहां मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 फॉर्मूला अपनाने को कह रही है, वहीं बीजेपी इस समझौते से इनकार कर रही है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को भी कहा था कि उनके पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। राउत ने कहा कि यदि बीजेपी नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी से गुरुवार को को मिलते हैं, तो उनकी पार्टी इस कदम से सहमत है।

उन्होंने कहा था कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने भी उनसे मुलाकात की और यदि बीजेपी नेता सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मिलते हैं, तो उन्हें सरकार बनाना चाहिए, क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है।