एग्जिट पोल से पहले मनीष सिसोदिया का दावा- "पंजाब में बन रही AAP की सरकार"

Election Exit Poll 2022: मतदान होने से पहले कहीं भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता. इसपर चुनाव आयोग बैन लगा देता है. इस बार भी 10 फरवरी से 7 मार्च 6 बजे तक एग्जिट पोल पर बैन है. इस दौरान प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चला सकता. जो भी इस नियम का पालन नहीं करता, उसे दो साल तक की जेल हो सकती है. उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

एग्जिट पोल से पहले मनीष सिसोदिया का दावा-

Election Exit Poll 2022: मतदान होने से पहले कहीं भी एग्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकता. इसपर चुनाव आयोग बैन लगा देता है. इस बार भी 10 फरवरी से 7 मार्च 6 बजे तक एग्जिट पोल पर बैन है. इस दौरान प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया किसी भी तरह का एग्जिट पोल नहीं चला सकता. जो भी इस नियम का पालन नहीं करता, उसे दो साल तक की जेल हो सकती है. उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी के साथ यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आज चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन आज मतदान के बाद शाम को Exit Poll आएंगे. इनसे काफी हद तक साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बन रही है. 

पंजाब में AAP की सरकार बन रही- सिसोदिया:

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. जनता ने किसे कितने वोट दिए हैं इसका असली एग्जिट पोल 10 मार्च को सामने आएगा.