पुतिन की हत्या करवाना चाहता है अमेरिका? सीनेटर ने ब्रूटस और स्टॉफ़ेनबर्ग को किया याद

अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का आह्वान किया है। इसके लिए उन्होंने ब्रूटस और कर्नल स्टॉफ़ेनबर्ग की भी जिक्र किया। जूलियस सीजर एक रोमन जनरल थे, जिनकी ब्रूटस द्वारा हत्या कर दी गई थी। जर्मन सेना के अधिकारी कर्नल स्टॉफ़ेनबर्ग ने 20 जुलाई, 1944 को एडॉल्फ हिटलर की हत्या करने का प्रयास किया था।

पुतिन की हत्या करवाना चाहता है अमेरिका? सीनेटर ने ब्रूटस और स्टॉफ़ेनबर्ग को किया याद

अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या का आह्वान किया है। इसके लिए उन्होंने ब्रूटस और कर्नल स्टॉफ़ेनबर्ग की भी जिक्र किया। जूलियस सीजर एक रोमन जनरल थे, जिनकी ब्रूटस द्वारा हत्या कर दी गई थी। जर्मन सेना के अधिकारी कर्नल स्टॉफ़ेनबर्ग ने 20 जुलाई, 1944 को एडॉल्फ हिटलर की हत्या करने का प्रयास किया था।

एक के बाद एक ट्वीट्स में ग्राहम ने कहा, "क्या रूस में ब्रूटस है? क्या रूसी सेना में एक अधिक सफल कर्नल स्टॉफ़ेनबर्ग है? रूस में किसी के लिए इस आदमी को बाहर निकालने का एकमात्र तरीका है?"

उन्होंने आगे कहा, "केवल रूसी लोग ही इसे ठीक कर सकते हैं। कहना आसान है, करना कठिन है। अगर आप अपने शेष जीवन को अंधेरे में नहीं देखना चाहते हैं, घोर गरीबी से खुद को अलग-थलग रखना चाहते हैं तो किसी न किसी को यह कदम उठाना होगा।"