बिहार और यूपी की एक-एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा,27 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना,16 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने बिहार की एक राज्यसभा सीट को लेकर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश की एक सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की गई है। ये सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई है। बिहार की राज्यसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के निधन के बाद खाली हो गई थी।

बिहार और यूपी की एक-एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा,27 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना,16 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
Pic of Arun Jaitley and Ram Jethmalani

चुनाव आयोग ने बिहार की एक राज्यसभा सीट को लेकर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश की एक सीट के लिए भी उपचुनाव की घोषणा की गई है। ये सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई है। बिहार की राज्यसभा सीट देश के जानेमाने वकील, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के निधन के बाद खाली हो गई थी।

इस सीट पर चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। चार अक्टूबर को इस सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी और पांच अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी।

नामांकन पत्र की जांच के बाद 9 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 16 अक्टूबर को इस सीट के लिए मतदान होगा। मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। 16 अक्टूबर को ही शाम 5 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया 18 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।