2019 के अंत तक झारखंड के 32 हजार गांव 'स्ट्रीट लाइट' से होंगे रोशन!
साल 2019 के अंत तक इन सभी 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इसकी घोषणा की है। प्रदेश के पोटका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इसकी घोषणा की। रघुवरदास ने कहा कि दिसंबर 2019 तक सरकार 32 हजार गाव में स्ट्रीट लाइट की सुविधा प्रदान करेगी।
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है,लेकिन चुनावी गर्मी अभी से महसूस की जाने लगी है। सभी राजनीतिक दलों के नेता जनता को समझाने, बुझाने और मनाने में जुट गए हैं। नेताओं की ओर से तरह-तरह के दावे और वादे किए जा रहे हैं। कोई किसानों की आमदनी बढ़ाने की बात कर हा है,तो कोई विस्थापितों को हर सुविधाएं मुहैया कराने की बात। ऐसे में भला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी किसी से पीछे कैसे रहे। तमाम योजनाओं और परियोजनाओं के संचालन के साथ ही साथ बीजेपी नीत झारखंड की सरकार ने अब प्रदेश के 32 बजार गांवों को स्ट्रीट लाइट से रोशन करने का वादा किया है।
राज्य सरकार के मुखिया रधुवरदास के मुताबिक झारखंड के 32 हजार गांव 'स्ट्रीट लाइट' से रोशन होंगे। साल 2019 के अंत तक इन सभी 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगा दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इसकी घोषणा की है। प्रदेश के पोटका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इसकी घोषणा की। रघुवरदास ने कहा कि दिसंबर 2019 तक सरकार 32 हजार गाव में स्ट्रीट लाइट की सुविधा प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री पोटका में 'जोहर जन आशिर्वाद यात्रा' में शामिल होने आए थे।
Comments (0)