विशाखापत्तनम हादसा : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख,पीड़ित परिजनों को दी सांत्वना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गैस रिसाव से लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की ।
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गैस रिसाव से लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की ।
राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ विशाखापत्तनम में एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव की घटना के समाचार से दुखी हूं जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं इस घटना में घायल लोगों के स्वस्थ्य होने और सभी की सुरक्षा की कामना करता हूं।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि प्रशासन स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने के लिये हर संभव प्रयास करेगा।’’ गौरतलब है कि विशाखापत्तनम में एक संयंत्र से गैस रिसाव के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई जबकि तकरीबन 100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से घटना में प्रभावित लोगों के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, "मैंने एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से विशाखापत्तनम की स्थिति को लेकर बात की है, जिस पर निगरानी रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम के लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।"
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से बात करके हर संभव मदद करने का भरोसा भी जताया है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, "विशाखापट्टनम वाली घटना परेशान करने वाली है। मैंने NDMA समेत अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर लगाता नजर बनाएं हुए हैं। मैं विशाखापत्तनम के लोगों की कुशलता की कामना करता हूं।"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करके घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "विशाखपत्तनम से दुखभरी खबर आई है। इस घटना में मरने वाले लोगों के बार में जानकर दुख हुआ है। मृतकों के परिजनों कि लिए मेरी संवेदनाएं हैं। मैं विशापत्तनम के लोगों की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करता हूं।"
कंग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके घटना पर अपना दुख प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं विजाग (आंध्र प्रदेश) में गैस लीक के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से निवेदन करता हूं कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गैस रिसाव की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, "विशाखापत्तनम स्थित केमिकल प्लांट में जहरीली गैस के लीक होने से कई अमूल्य जिंदगीयों की अस्मय मृत्यु और अस्वस्थ होने की खबर अत्यंत दुखदायी है। भागवान दिवंगत आंत्माओं की शांति और उनके परिजनों को हिम्मत और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य कई राजनेताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी विशाखापत्तनम हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Comments (0)