CAA प्रदर्शन : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शाहिनबग के प्रदर्शनकारियों को दिया बातचीत का प्रस्ताव, कहा-सभी की शंकाएं भी की जाएंगी दूर

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार शाहिनबाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गई है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया है। कानून मंत्री ने ट्वीट किया कि वह तय रूपरेखा के तहत शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी सीएए को लेकर शंकाएं भी दूर की जाएगी। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है।

CAA प्रदर्शन : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शाहिनबग के प्रदर्शनकारियों को दिया बातचीत का प्रस्ताव, कहा-सभी की शंकाएं भी की जाएंगी दूर
GFX of PM Narendra Modi, Home Minister Amit shah and Law Minister Ravishanker Prasad On Shahin Bagh
CAA प्रदर्शन : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शाहिनबग के प्रदर्शनकारियों को दिया बातचीत का प्रस्ताव, कहा-सभी की शंकाएं भी की जाएंगी दूर
CAA प्रदर्शन : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शाहिनबग के प्रदर्शनकारियों को दिया बातचीत का प्रस्ताव, कहा-सभी की शंकाएं भी की जाएंगी दूर

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई राज्यों में धरना-प्रदर्शन अभी भी जारी है। महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के शाहिनबाग में सैंकड़ों लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार शाहिनबाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गई है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया है।

कानून मंत्री ने ट्वीट किया कि वह तय रूपरेखा के तहत शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनकी सीएए को लेकर शंकाएं भी दूर की जाएगी। शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है।

ज्ञात हो कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बाबरपुर में ईवीएम का बटन इतने गुस्से के साथ दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे। वहीं, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी जमीन पर बनी मस्जिदें हटा देंगे, एक घंटे में शाहीन बाग भी साफ हो जाएगा।

आपको बताते चलें कि दिल्ली में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की जगहें लगातार बढ़ रही हैं। शाहीन बाग और जामिया यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ विरोध दिल्ली में 20 जगहों तक पहुंच चुका है। दक्षिण पूर्व जिला में गेट-7 जामिया यूनिवर्सिटी, शाहीन बाग रोड नंबर 13, लाला लाजपत राय मार्ग निजामुद्दीन, दक्षिण जिला में दांडी पार्क हौज रानी मालवीय नगर, मध्य जिला में तुर्कमान गेट, उत्तर जिला में इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास, डेयरी वाला पार्क आजाद मार्केट जंगल वाली मस्जिद, शाही ईदगाह के ईस्ट गेट पर विरोध प्रदर्शन लगातार चल रहे हैं।