चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान,एहतियातन मानेसर और छावला में की गई है रखने की व्यवस्था,सभी की होगी मेडिकल जांच

वुहान से भारत पहुंचे सभी 324 भारतीयों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम द्वारा कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की जाएगी। बाद में अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। सभी यात्रियों को एहतियातन 14 दिन तक मानेसर और छावला कैंप में खास तौर पर बनाए गए शिविरों में रखा जायेगा, जिससे कि वे दूसरे लोगों के संपर्क में न आ सकें। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी।

चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान,एहतियातन मानेसर और छावला में की गई है रखने की व्यवस्था,सभी की होगी मेडिकल जांच
Pic of Indian return From China After Corona virus
चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान,एहतियातन मानेसर और छावला में की गई है रखने की व्यवस्था,सभी की होगी मेडिकल जांच
चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान,एहतियातन मानेसर और छावला में की गई है रखने की व्यवस्था,सभी की होगी मेडिकल जांच
चीन के वुहान से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान,एहतियातन मानेसर और छावला में की गई है रखने की व्यवस्था,सभी की होगी मेडिकल जांच

चीन में कोरोना वायरस से लोगों की मौत का सिलसिसा थमने का नाम नहीं रहा है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। प्रतिदिन सैंकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। लिहाजा, चीन में फंसे विदेशी नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है। जानलेवा वायरस के खतरे को देखते हुए चीन के वुहान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने गए एयर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान भी शनिवार को भारत लौट आया है।

एयर इंडिया का बी747 विमान वुहान से 324 भारतीयों को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। यह विमान शुक्रवार की दोपहर चीन के वुहान शहर से भारतीयों को वापस लाने के लिए दिल्ली से वुहान के लिए रवाना हुआ था। उड़ान में पांच कॉकपिट क्रू सदस्य और 15 केबिन क्रू सदस्य मौजूद थे।

वुहान से एयर इंडिया की विशेष उड़ान से भारत पहुंचे सभी 324 भारतीयों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की एक टीम द्वारा कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग की जाएगी। बाद में अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा। विशेष उड़ान से लाए गए सभी 324 यात्रियों को एहतियातन 14 दिन तक मानेसर और छावला कैंप में खास तौर पर बनाए गए शिविरों में रखा जायेगा, जिससे कि वे दूसरे लोगों के संपर्क में न आ सकें। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी।

गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन में कोरोना वायरस से अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है और करीब 11800 लोग इसकी चपेट में हैं। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हुबेई में शुक्रवार की देर रात तक 45 और मौतें सामने आई हैं। चीन में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत ही प्रभावित हुआ है। हुबेई प्रांत में करीब 1347 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 7153 पहुंच गई है।

चीनी अधिकारियों ने बताया कि वारयस के कहर से 1795 लोगों की हालत काफी नाजुक है। अब तक इससे 17988 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं, जिन्हें निगरानी में रखा गया है। गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के कोरोना वायरस के कहर को ग्लोबल इमरजेंसी करार दिया है।