पहले चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 10 फरवरी को 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला: UP Election 2022 Live
UP Election 2022 Live: पहले चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 10 फरवरी को 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
10 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन, 25 हजार से अधिक महलतदान केंद्र
पहले चरण में 10,766 पोलिंग स्टेशन और 25,849 मतदान केंद्र हैं. मथुरा और मुजफ्फरनगर से सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
10 फरवरी को 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
पहले चरण के 11 जिलों आगरा, अलीगढ़, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ और बुलंदशहर की 58 सीटों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थाम गया. कुल 623 प्रत्याशी इस चरण में चुनावी मैदान में हैं. 58 सीट पर 2.27 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1.23 करोड़ पुरुष और 1.04 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 1,435 हैं.
पीएम मोदी ने जन चौपाल को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन चौपाल के माध्यम से रामपुर, बदायूं और संभल के मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट यूपी को दंगा मुक्त रखेगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये डबल इंजन सरकार की नीति भी है और निष्ठा भी है.
Comments (0)