झारखंड में बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को चुना विधायक दल का नेता,विधानसभा में निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुना है। सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में अनंत ओझा ने बाबूलाल के नाम का प्रस्ताव किया,जिसके बाद नीलकंठ सिंह मुंडा और केदार हाजरा ने प्रस्ताव का समर्थन किया। सभी विधायकों ने हाथ उठाकर उसका समर्थन किया। अब बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे।

झारखंड में बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को चुना विधायक दल का नेता,विधानसभा में निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका
झारखंड में बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को चुना विधायक दल का नेता,विधानसभा में निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका
झारखंड में बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को चुना विधायक दल का नेता,विधानसभा में निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका

झारखंड के पहले और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का तोहफा मिला है। उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। सोमवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में अनंत ओझा ने बाबूलाल के नाम का प्रस्ताव किया,जिसके बाद नीलकंठ सिंह मुंडा और केदार हाजरा ने प्रस्ताव का समर्थन किया। सभी विधायकों ने हाथ उठाकर उसका समर्थन किया और फिर सर्वसम्मति से मरांडी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को छोड़कर सभी विधायक बैठक में शामिल हुए।

बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीजेपी राज्य इकाई और विधायकों के निर्णय का सम्मान जताते हुए बाबूलाल मरांडी ने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि कुछ दिन जिम्मेदारियों से मुक्त रहें। वह राज्य में घूमना चाहते थे। इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व से बात की थी, लेकिन उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं और पूरी ईमानदारी से इसका निर्वहन करेंगे। वह तन-मन-धन से पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

बीजेपी के के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कहा कि बाबूलाल से उनका पुराना परिचय है। संघ से जुड़े होने के कारण झारखंड में उनकी मुलाकात होती रही है। आज जब वह बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गये हैं, तो अच्छे से मुलाकात हुई है। मुरलीधर राव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में झारखंड और भारत के विकास के लिए काम करने,देश की सेवा करने का फैसला लिया है।

बीजेपी महामंत्री ने कहा कि पुरानी रंजिशें छोड़कर बाबूलाल मरांडी बीजेपी से जुड़े हैं। वह कुछ दिन जिम्मेदारियों से मुक्त रहना चाहते थे। वह लंबे समय तक इससे मुक्त भी रहे हैं। लेकिन अब पूरी टीम उनके साथ साथ मिलकर काम करेगी। झारखंड में मिला-जुला प्रयोग चल रहा है। उससे उत्पन्न समस्या को जनता तक ले जाएंगे। केंद्रीय स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं और फैसलों को यहां की जनता तक भी पहुंचाएंगे।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह ने कहा कि विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को नेता चुना है। उन्हें बधाई के साथ शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को बाबूलाल मरांडी विधानसभा में रखेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि बाबूलाल मरांडी इसमें सफल होंगे।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के प्रभारी रहे ओम माथुर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जी ने अच्छा कहा कि मैं गया नहीं था। वह विचारधारा से अलग नहीं हुए। बाबूलाल मरांडी जी ने ठीक कहा कि इन्हें मनाने में वक्त लगा। वह कहते रहे कि मैं साधारण कार्यकर्ता के रूप में आऊंगा,लेकिन हमने जिद की और विधायकों ने आज उन्हें अपना नेता चुना है। बाबूलाल मरांडी ने कुछ दिल पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का बीजेपी में विलय कर दिया था।