पश्चिम बंगाल में NRC और CAB को अनुमति नहीं देंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता की रैली में कहा- चाहो तो बर्खास्त कर दो बंगाल सरकार! 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में कहा है कि वो पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को कभी अनुमति नहीं देंगी। कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यदि आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में NRC और CAB को अनुमति नहीं देंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता की रैली में कहा- चाहो तो बर्खास्त कर दो बंगाल सरकार! 
Pic of Best Bengal CM Mamta banerjee Addressing Rally In Kolkata
पश्चिम बंगाल में NRC और CAB को अनुमति नहीं देंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता की रैली में कहा- चाहो तो बर्खास्त कर दो बंगाल सरकार! 

पश्चिम बंगाल में संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को किसी भी कीमत पर लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ शब्दों में कहा है कि वो पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को कभी अनुमति नहीं देंगी। कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यदि आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच आरोप लगाया कि कुछ लोग बीजेपी से पैसे लेकर आगजनी और तोड़फोड़ के कृत्यों को अंजाम देते हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि सिर्फ कुछ ट्रेनों में आग लगाई गई और केंद्र सरकार ने बंगाल के अधिकतर हिस्सों में रेल सेवाएं रोक दी।

रैली को संबोधित करने से पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा- “असंवैधानिक नागरिक संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर कोलकाता में बड़ी रैली की जाएगी। यह दोपहर एक बजे रेड रोड के बाबा साहेब अंबेडकर रोड के नजदीक शुरू होगी और जोरसंको ठाकुरबाड़ी पर खत्म होगी।”उन्होंने लोगों से कहा कि वे शांतिपूर्व तरीके से रैली में शामिल हों। नागरिकता कानून के विरोध में लगातार चौथे दिन राज्य में प्रदर्शन हुआ और कई जगहों पर रेल और गाड़ियों को रोकने की खबर आई है।

गौरतलब है कि बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। जहां इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई है उसमें मालदा, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, उत्तरी 24 परगना में और दक्षिणी 24 परगना के कई हिस्सों में इंटनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।