कांग्रेस का बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप,कहा-बीजेपी का दोहरा चेहरा हुआ उजागर,चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री थे, तो उस वक्त के, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बयानों को देखिए। उस वक्त बीजेपी का क्या रुख था? उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांडा को हटा दिया था और यह बीजेपी का दोहरा मापदंड है।

कांग्रेस का बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप,कहा-बीजेपी का दोहरा चेहरा हुआ उजागर,चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस
Pic of Congress Spokes Person Randeep Surjewala
कांग्रेस का बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप,कहा-बीजेपी का दोहरा चेहरा हुआ उजागर,चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त हरियाणा में सरकार बनाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सपरजेवाला ने कहा कि चुनाव में बीजेपी के मंत्रियों और बड़े नेताओं के हारने से साबित हो गया है कि बीजेपी को जनता ने नकार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में वरिष्ठ नेताओं के विशेष समूह की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बीजेपी भाजपा का दोहरा चेहरा सबके सामने उजागर हो गया है।

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि विशेष समूह की बैठक में सोनिया गांधी के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इनमे किसानों, छोटे दुकानदारों और उद्योग जगत के हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ जैसे अहम विषय शामिल हैं। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी किसानों के हितों की खुली बोली लगा रही है। कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब कांडा हरियाणा सरकार में मंत्री थे, तो उस वक्त के, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बयानों को देखिए। उस वक्त बीजेपी का क्या रुख था? उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांडा को हटा दिया था और यह बीजेपी का दोहरा मापदंड है।

चुनाव परिणाम के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। अब खरीद फरोख्त के जरिए सरकार बनाने की कोशिश हो रही है। जबकि खट्टर सरकार के ज्यादातर मंत्री हार गए। उन्हें जनता ने नकार दिया और बहुमत नहीं दिया। बीजेपी की सरकार असंवैधानिक और गैरक़ानूनी होगी।