हरियाणा बीजेपी विधायकों की कल होगी बैठक,चंडीगढ़ में होगा नेता का चुनाव, गोपाल कांडा के समर्थन पर उमा भारती ने उठाए सवाल
उमा भारती ने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है,जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता ने किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है। बावजूद इसके इस प्रदेश में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के पूरे आसार हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 90 में से 40 सीटें मिलीं हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 6 कम हैं। लेकिन सभी 7 निर्दलीय और हरियाणा लोकतांत्रिक पार्टी के एक विधायक गोपाल कांडा ने सरकार बनाने में बीजेपी को समर्थन करने का वादा किया है। ऐसे में बीजेपी के पास विधायकों की संख्या 48 हो गई है,जो बहुमत से दो ज्यादा है। लिहाजा, सरकार बनाने में अब बीजेपी को कोई परेशानी पेश नहीं आएगी।
हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महासचिव अरुण सिंह को पर्यवेक्षक बनाया गया है। विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
गोपाल कांडा ने कहा है कि वे संघ में रहे हैं और मनोहर लाल खट्टर को उनका पूरा समर्थन है। सभी निर्दलीय विधायक भी बाजेपी के साथ हैं। लेकिन, गोपाल कांडा के समर्थन देने की बात पर बीजेपी में ही सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा है कि गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानूनी साक्ष्यों के आधार पर तय होगा,लेकिन उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता है।
ट्वीटर के माध्यम से उमा भारती ने कहा, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है,जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है।
इस बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे। नतीजों के बाद खट्टर ने पहली बार कहा कि वे सरकार बना रहे हैं। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर अनिल जैन, संगठन मंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री खट्टर और निर्दलीय विधायकों की बैठक हुई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा भवन में निर्दलीय विधायकों से भी मिले। बीजेपी प्रवक्ता जवाहर यादव के मुताबिक निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह (रानियां), नयनपाल रावत (पृथला), धर्मपाल गोंदर (नीलाखेड़ी), बलराज कुंडू (महम), सोमबीर सांगवान (दादरी), राकेश दौलताबाद (बादशाहपुर), रणधीर सिंह गोलन (पूंडरी) पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।
उधर, हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष रहे सुभाष बराला ने कहा कि जनता ने बीजेपी को जनादेश दिया है। हमें बहुमत से कम सीटें मिलीं, इस पर चिंतन जरूरी है। उन्हें और पार्टी को नतीजों से सीख मिली है। निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ आ रहे हैं। मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
Comments (0)