सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में दी जगह पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा-यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार कमेटी में नामांकण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस सचिव प्रणव झा ने कहा, 'यह विडंबना है कि ऐसे इंसान को सरकार ने रक्षा समिति में जगह दी है।' प्रणव झा ने कहा कि ऐसे लोगों को कोई भी पार्टी जगह नहीं देती है, लेकिन बीजेपी ने दी है।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में दी जगह पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा-यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं
BJP MP Pragya Singh Thakur
सांसद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में दी जगह पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा-यह लोकतंत्र के लिए उचित नहीं

महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी और भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार कमेटी में नामांकित किया गया है। 21 सदस्यीय संसदीय कमेटी का नेतृत्व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं।  इस कमेटी में विपक्षी नेता फारूक अब्दुल्ला, टीएमसी के नेता सौगत रॉय, डीएमके के नेता ए. राजा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल हैं।

प्रज्ञा ठाकुर के नामांकण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस सचिव प्रणव झा ने कहा, 'यह विडंबना है कि ऐसे इंसान को सरकार ने रक्षा समिति में जगह दी है।' प्रणव झा ने कहा कि ऐसे लोगों को कोई भी पार्टी जगह नहीं देती है, लेकिन बीजेपी ने दी है।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'ऐसे लोगों को सामने लाना, जिनके खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। संविधान सभी चीजों का मार्गदर्शन नहीं कर सकता है, ऐसे में कुछ फैसले नैतिकता के आधार पर भी लिए जाते हैं।' प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था।

गौरतलब है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों से कई बार विवाद खड़ा हो चुका है। प्रज्ञा ठाकुर ने कुछ समय पहले पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी नेताओं को नुकसान पहुंचाने के लिये विपक्ष मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा प्रज्ञा का महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाला बयान भी काफी विवादों में रहा था।