Corona Effect : बिहार के लाखों अभिभावकों को बड़ी राहत,लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं ले सकेंगे प्राइवेट स्कूल्स, राज्य सरकार का फैसला

बिहार की बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार ने प्रदेश के उन लाखों अभिभावकों राहत दी है,जिनके बच्चे किसी निजी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं। नीतीश कुमार सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के दौरान यानी (मार्च-अप्रैल) की फीस नहीं ले सकेंगे।

Corona Effect : बिहार के लाखों अभिभावकों को बड़ी राहत,लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं ले सकेंगे प्राइवेट स्कूल्स, राज्य सरकार का फैसला
GFX of Bihar CM Nitish Kumar and School Students
Corona Effect : बिहार के लाखों अभिभावकों को बड़ी राहत,लॉकडाउन के दौरान फीस नहीं ले सकेंगे प्राइवेट स्कूल्स, राज्य सरकार का फैसला

बिहार की बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार ने प्रदेश के उन लाखों अभिभावकों राहत दी है,जिनके बच्चे किसी निजी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं। नीतीश कुमार सरकार ने इस संबंध में बड़ा फैसला लिया है, जिसके मुताबिक प्राइवेट स्कूल लॉकडाउन के दौरान यानी (मार्च-अप्रैल) की फीस नहीं ले सकेंगे।

दरअसल, राज्य के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शिकायत मिली थी कि कुछ स्कूल लॉकडाउन के दौरान की ट्रांसपोर्टेशन फीस और मासिक फीस अभिभावकों से वसूल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल बंद हैं,ऐसे में ट्रांसपोर्टेशन और मासिक फीस नहीं लिया जा सकता है। किसी स्कूल की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। 

प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि विभाग को शिकायत मिल रही थी कि कुछ स्कूलों द्वारा अभिभावकों को फोन कर फीस वसूला जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है। कुछ स्कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस ले रहे हैं, यह नहीं लिया जा सकता। ट्यूशन फीस भी नहीं लिया जा सकता। वैसे स्कूल जो बच्चों को ऑनलाइन क्लास करा रहे हैं ट्यूशन फीस ले सकते हैं।