Corona Update : देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, 20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में मिल सकती है सशर्त और सीमित छूट 

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देशभर में जारी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। कोरोना वायरस लॉकडाउन के 21वें दिन देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा।20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित क्षेत्रों में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है।

Corona Update : देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, 20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में मिल सकती है सशर्त और सीमित छूट 
Pic of Prime Minister narendra Modi Addressing To Nation On Corona
Corona Update : देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, 20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में मिल सकती है सशर्त और सीमित छूट 
Corona Update : देश में अब 3 मई तक लॉकडाउन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, 20 अप्रैल से सीमित क्षेत्रों में मिल सकती है सशर्त और सीमित छूट 

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देशभर में जारी लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। कोरोना वायरस लॉकडाउन के 21वें दिन देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सीमित क्षेत्रों में सशर्त सीमित छूट दी जा सकती है। लेकिन कोरोना वायरस के मामलों में कमी नहीं दिखने पर इसे वापस ले लिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश पूरी मजबूती के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। जिस तरह से देशवासियों ने त्याग और तपस्या का परिचय दिया है, वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम है। प्रधानमंत्री ने इससे पहले कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उसने दुनियाभर में सरकारों और हेल्थ एक्सपर्टों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आगे कैसे बढ़े, हम विजयी कैसे हों, हमारा कम नुकसान कैसे हो, लोगों की दिक्कतें कैसे कम हो, इन बातों को लेकर राज्यों के साथ मैंने निरंतर चर्चाएं की हैं। सबका यही सुझाव आया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य पहले ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़े,, यानी 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है जैसे हम करते आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना वायरस को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है। स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है,तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए। इसलिए हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी। नए हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा।‘