बीएड की लंबित सत्रों की परीक्षा लेने की तैयारी

बीएड की लंबित सत्रों की परीक्षा लेने की तैयारी

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में बीएड कोर्स का एक ही साथ तीन सत्रों का परीक्षा फॉर्म भराया जाएगा जबकि विवि की ओर से तीनों सत्रों की परीक्षा लंबित है। अब एक-एक करके सभी लंबित परीक्षाओं को लेने की तैयारी शुरू हो गई है। 

इसी क्रम में विवि की ओर से सत्र 2018-20 के प्रथम वर्ष और सत्र 2019-2020 के प्रथम वर्ष का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। वहीं बीएड सत्र 2018-20 की स्पेशल परीक्षा का फॉर्म 28 मई से 5 जून तक बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरा जाएगा। वहीं विलंब शुल्क के साथ 6 जून से 10 जून तक परीक्षा फार्म भरा जाएगा। विलंब शुल्क का चार्ज पांच सौ रुपये तय किया गया है। बीसी 2 और सामान्य श्रेणी के छात्रों को 4320 रुपये और बीसी 1, एससी और एसटी को 2340 रुपये तय किया गया है। छात्रों को इससे अधिक पैसा नहीं देना है। इससे अधिक पैसा लेने वाले बीएड कॉलेजों पर कार्रवाई की जाएगी। 

इधर कुलसचिव प्रो. राणा ने बताया कि सभी परीक्षाएं जल्द से जल्द कराने के लिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर बनाया जा रहा है। राजभवन और शिक्षा विभाग से भी सत्र को नियमित करने और परीक्षाओं को जल्द कराने का निर्देश मिला था। छात्रों का कॅरियर को भी ध्यान दिया जाना जरूरी है। 

एलएलबी : परीक्षा प्रपत्र भरने की अधिसूचना जारी 
पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने एलएलबी के विभिन्न सत्रों की होने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरने की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की जो अधिसूचना जारी की गई हैं वे निम्न हैं।