Corona Update : भारत में अब और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,24 घंटे में सामने आए 5609 नए मामले,132 मरीजों की हुई मौत, 112359 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,609 नए मामले सामने आए हैं। 132 लोगों की मौतें हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 112359 हो गए हैं और अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona Update : भारत में अब और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,24 घंटे में सामने आए 5609 नए मामले,132 मरीजों की हुई मौत, 112359 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
GFX of Corona Virus Update
Corona Update : भारत में अब और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,24 घंटे में सामने आए 5609 नए मामले,132 मरीजों की हुई मौत, 112359 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Corona Update : भारत में अब और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,24 घंटे में सामने आए 5609 नए मामले,132 मरीजों की हुई मौत, 112359 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Corona Update : भारत में अब और तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस,24 घंटे में सामने आए 5609 नए मामले,132 मरीजों की हुई मौत, 112359 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

केंद्र और राज्य सरकारों की तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना संप्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 5,609 नए मामले सामने आए हैं। 132 लोगों की मौतें हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 112359 हो गए हैं और अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के कुल 112359 मामलों में से 58802 एक्टिव केस हैं। 45299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा 1390 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 39297 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तहाबी देखने को मिल रही है। यहां कुल 39297 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 10318 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 1390 लोगों की जान जा चुकी है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 11088 मामले आ चुके हैं। जहां 176 लोगों की मौत हो चुकी है। 5192 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना के 12 हजार मामले पार कर चुके हैं। यहां 12537 मामले अब तक आए हैं, जिनमें 749 लोगों की मौत हो चुकी है और 5219 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5735 हो गई है। 267 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 2733 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 13 हजार पार कर चुकी है। इस राज्य में अब तक 13191 कोरोना के मामले आ चुके हैं। यहां 87 की मौत भी हो चुकी है और 5882 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश की बात करें, तो यहां अब तक 2602 मामले सामने आए हैं। 1640 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 53 लोगों की मौत भी हुई है। बिहार में अब तक कुल 1674 मामले दर्ज किए गए हैं। यहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 71 लोग लाज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 5175 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 3066 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 127 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना वायरस के अब तक 6015 मामले सामने आ चुके हैं। 147 लोगों की मौत का मामला सामने आया है और 3404 लोग ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 3103 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1136 की मौत हो चुकी है,जबकि 253 लोग ठीक भी हो चुके हैं।