Monsoon update : जानिए, इस वर्ष आपके राज्य और शहर में कब दस्तक देगा मानसून?
भारत में इस वर्ष मानसून सामान्य रहेगा और बारिश सौ प्रतिशत होगी। हालांकि, मानसून आने की तिथियों में परिवर्तन होगा। मौसम विभाग ने मानसून के आगमन और छंटने की तिथियों में बदलाव किया है। केरल में मानसून के आने की तिथि तो पूर्व की भांति एक जून ही रहेगी, लेकिन उत्तर प्रदेश,बिहार और झारखंड समेत देश के दस राज्यों में मानसून के आने की तिथियां तीन से दस दिन तक पीछे खिसकाई गई हैं।
भारत में इस वर्ष मानसून सामान्य रहेगा और बारिश सौ प्रतिशत होगी। हालांकि, मानसून आने की तिथियों में परिवर्तन होगा। मौसम विभाग ने मानसून के आगमन और छंटने की तिथियों में बदलाव किया है। हालांकि,केरल में मानसून के आने की तिथि पूर्व की भांति एक जून ही रहेगी, लेकिन उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड समेत देश के दस राज्यों में मानसून के आने की तिथियां तीन से दस दिन तक पीछे खिसकाई गई हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून पहुंचने की तिथि आगे हुई है। यहां 29 जून की बजाय अब 27 जून को मानसून पहुंचने की तिथि तय की गई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के आगमन और छंटने की मौजूदा तिथियां 1901-1940 के बारिश के आंकड़ों के आधार पर थीं, लेकिन अब आगमन की तिथि 1961-2019 और छंटने की तारीखें 1971-2019 के बारिश के आंकड़ों पर पुनर्निधारित की गई हैं।
इन तिथियों के उत्तर पश्चिम भारत से मानसून के छंटने की तिथियों में 7-16 दिनों तक पीछे किया गया है, लेकिन दक्षिण भारत से मानसून के छंटने की तिथि पूर्व की भांति 15 अक्तूबर ही रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार इन बदलावों का सबसे अधिक असर उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्व हिस्से पर पड़ेगा।
ज्ञात हो कि उत्तर पश्चिम भारत से मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में छंटना शुरू होता है,लेकिन पिछले कई वर्षों से देखा गया है कि यह दूसरे या तीसरे सप्ताह में छंटता है। इसलिए इसी हिसाब से तारीखों को पीछे किया गया है। राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों से यह एक सितंबर के आसपास छंटना शुरू होता था,लेकिन अब नई तारीख 17 सितंबर की तय की गई है। नई तिथियों से साफ है कि उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून का आगमन करीब एक सप्ताह की देरी से होगा, लेकिन सितंबर में वह दो सप्ताह देर तक सक्रिय भी रहेगा।
अगर शहरों के हिसाब से मानसून के आगमन की तिथियां पर एक नजर डालें तो केरल में पहले भी एकजून को मानसून आता था और अब भी एक जून को ही आएगा। चेन्नई में एक जून की जगह 4 जून, मुंबई 10 जून की जगह 11 जून, रायपुर 13 की जगह 16 जून, जमशेदपुर 12 की जगह 14 जून, आईजोल, 01 जून की जगह 05 जून, गया 12 जून की जगह 16 जून,वाराणसी 15 जून की जगह 20 जून, आजमगढ़ 17 जून की जगह 20 जून को मानसून दस्तक देगा।
बिहार के छपरा में 13 जून की जगह 18 जून,लखनऊ 20 जून की जगह 23 जून,आगरा 23 जून की जगह 30 जून, दिल्ली 29 जून की जगह 27 जून, अजमेर 23 जून से 01 जुलाई, भिवानी 06 जुलाई की जगह तीन जुलाई, पिथौरागढ़ 21 जून की जगह 20 जून, चंडीगढ़ 01 जुलाई की जगह 26 जून, लद्दाख 26 जून की जगह 23 जून को मानसून का आगमन होगा।
Comments (0)