Corona Update : गाजियाबाद जिला प्रशासन का नया दिशा-निर्देश,अब दोपहर 2 बजे तक होगी फल-सब्जी की विक्री,शाम 4 बजे तक खुलेंगी किराना की दुकानें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त लेकिन सकारात्मक कदम उठाया है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने 25 अप्रैल से सब्जियों की दुकानें दोपहर में सिर्फ 2 बजे तक,जबकि किराना दुकानें शाम 4 बजे तक ही खोलने का आदेश दिया है।

Corona Update : गाजियाबाद जिला प्रशासन का नया दिशा-निर्देश,अब दोपहर 2 बजे तक होगी फल-सब्जी की विक्री,शाम 4 बजे तक खुलेंगी किराना की दुकानें
Pic of Vegetables Shop
Corona Update : गाजियाबाद जिला प्रशासन का नया दिशा-निर्देश,अब दोपहर 2 बजे तक होगी फल-सब्जी की विक्री,शाम 4 बजे तक खुलेंगी किराना की दुकानें
Corona Update : गाजियाबाद जिला प्रशासन का नया दिशा-निर्देश,अब दोपहर 2 बजे तक होगी फल-सब्जी की विक्री,शाम 4 बजे तक खुलेंगी किराना की दुकानें
Corona Update : गाजियाबाद जिला प्रशासन का नया दिशा-निर्देश,अब दोपहर 2 बजे तक होगी फल-सब्जी की विक्री,शाम 4 बजे तक खुलेंगी किराना की दुकानें

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त लेकिन सकारात्मक कदम उठाया है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने 25 अप्रैल से सब्जियों की दुकानें दोपहर में सिर्फ 2 बजे तक,जबकि किराना दुकानें शाम 4 बजे तक ही खोलने का आदेश दिया है।

गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में भी फल,सब्जी और राशन की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया गया है। यहां सब्जी और फल की बिक्री सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। किराना की दुकानें सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक खुलेंगी। शुक्रवार से ही यह व्यवस्था लागू हो गई है।

गाजियाबाद जिले में अन्य स्थानों पर सब्जी और फल की बिक्री दोपहर दो बजे और किराना के सामान की बिक्री शाम चार बजे तक होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को थाना में व्यापारियों के साथ बैठक की और फिर इस तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए।

दरअसल,खोड़ा कॉलोनी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बी उत्तर प्रदेश शासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। इससे अवगत कराने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों ने थाना में व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्हें अवगत कराया कि खोड़ा में कब फल एवं सब्जी की बिक्री होगी और कब तक किराना के सामान की बिक्री होगी।

दिशा-निर्देशों के मुताबिक दुकानदार, खरीदार अनिवार्य रूप से मास्क, दस्ताना और सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे। सामान खरीदते समय शारीरिक दूरी के नियम का अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार खरीदारी करने परिवार का एक ही सदस्य निकले,इसके भी निर्देश किए गए हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि खोड़ा में ये नियम शुक्रवार से ही लागू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि गली-गली में एनाउंस कराकर लोगों को इन नियमों से अवगत करा दिया गया है। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपजिलाधिकारी प्रशांत तिवारी, अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना आदि मौजूद रहे।

दरअसल, देखने में आ रहा है कि दुकानों पर अनावश्यक भीड़ लग रही है,जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। प्रशासन का मकसद साफ है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कोई भी शख्स कमजोर नहीं कर सकता है।

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले अब तक 1604 दर्ज किए गए हैं। लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर समेत गाजियाबाद में मामले बढ़े हैं। बड़ी बात यह है कि दिल्ली में बढ़ते मामलों को द्खते हुए दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा को को पूरी तरह सील कर दिया गया है,ताकि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। अब उन्हीं लोगों को दिल्ली आने जाने की इजाजत दी जा रही है,जो आवाश्यक सेवाओं से संबंध रखते हैं।