Corona Update : लोकसभा सचिवालय ने किया कामकाज शुरू, कोविड-19 के मद्देनजर मार्च के अंतिम सप्ताह से था बंद

लोकसभा सचिवालय ने सोमवार से कामकाज शुरू कर दिया है। जो कोविड-19 के मद्देनजर मार्च के अंतिम सप्ताह से बंद था। लोकसभा सचिवालय के अधिकारिक आदेश के अनुसार यह सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है। सभी संयुक्त सचिव स्तर और उसके ऊपर के अधिकारी कार्यालय से काम करेंगे।

Corona Update : लोकसभा सचिवालय ने किया कामकाज शुरू, कोविड-19 के मद्देनजर मार्च के अंतिम सप्ताह से था बंद
Pic of Indian Parliament Building
Corona Update : लोकसभा सचिवालय ने किया कामकाज शुरू, कोविड-19 के मद्देनजर मार्च के अंतिम सप्ताह से था बंद

लॉकडाउन के करीब चार हफ्ते बाद आज से बिहार, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में उद्योग और कृषि समेत कुछ निश्चित क्षेत्रों में थोड़ी राहत दी गई है। लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने किसी तरह की छूट देने से साफ इनकार कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कोईराहत नहीं दी जा सकता है। 

हालांकि,दिल्ली स्थित लोकसभा सचिवालय ने सोमवार से कामकाज शुरू कर दिया है,जो कोविड-19 के मद्देनजर मार्च के अंतिम सप्ताह से बंद था। लोकसभा सचिवालय के अधिकारिक आदेश के अनुसार यह सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है। सभी संयुक्त सचिव स्तर और उसके ऊपर के अधिकारी कार्यालय से काम करेंगे।

इनके अलावा अन्य अधिकारी बारी-बारी से काम करेंगे। आदेश में कहा गया है कि कार्यालय से काम करते हुए सचिवालय के कर्मचारी सामाजिक दूरी की व्यवस्था का पालन करेंगे। ई-कार्यालय में फाइल इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजे जाएंगे। इसमें अपवाद लोकसभा अध्यक्ष के विचारार्थ अत्यावश्यक फाइलें हो सकती है ।

दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा दोनों 24 मार्च से बंद कर दिए गए थे,जब दोनों सदनों का कामकाज अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। संसद का बजट सत्र 3 अप्रैल को समाप्त होना था। लेकिन इसकी कार्यवाही निर्धारित समय से पहले ही स्थगित कर दी गई थी ।