कहाँ दिया जायेगा पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर आफ जायद’? 

कहाँ दिया जायेगा पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर आफ जायद’? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 26 अगस्त तक फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा के दौरान इन देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी।

पीएम मोदी 22 और 23 अगस्त को पहले पेरिस जाएंगे और यहां फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुलए मैक्रो से मुलाकात करेंगे। मैक्रो के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे जो जिसें भारतीय समुदाय के के लोग शामिल रहेंगे। प्रधानमंत्री अपनी फ्रांस की यात्रा के दौरान बियारेत्ज में 45वें जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 

प्रधानमंत्री 23 से 25 अगस्त तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन की यात्रा पर रहेंगे। यूएई और बहरीन की यात्रा पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को फिर फ्रांस के बियारेत्ज जाएंगे जहां वे रात्रि भोज में भी हिस्सा लेंगे। वे शिखर सम्मेलन में ‘असमानता से मुकाबला’ विषय पर भी अपने विचार रखेंगे। इस यात्रा में खास यह होगा कि इस दौरान वह यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘आर्डर आफ जायद’ ग्रहण करेंगे।इस यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस दौरान उनका रूपे कार्ड शुरू करने का भी कार्यक्रम है।