Corona Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भारत में 28 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

देशव्यापी लॉकडाउन और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार 890 हो गई है। 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण पहुंच गया है,लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमण वाले 9 राज्यों में ही रविवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार 418 रही।

Corona Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भारत में 28 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
GFX On Union Health Minister Dr. Harshvardhan and Coronavirus
Corona Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भारत में 28 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
Corona Update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के OSD कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी भी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, भारत में 28 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

देशव्यापी लॉकडाउन और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार 890 हो गई है। 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण पहुंच गया है,लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमण वाले 9 राज्यों में ही रविवार तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार 418 रही।

यह देश में कुल संक्रमितों का करीब 88 फीसदी है। रविवार को देशभर में कोरोना संक्रमण के 1607 मामले आए। इनमें से महाराष्ट्र में 440, दिल्ली में 293, गुजरात में 230, मध्य प्रदेश में 145 और राजस्थान में 102 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार शाम तक 24 घंटे में 1975 नए मामले सामने आए है। देश में 26 हजार 917 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 3 का इलाज चल रहा है, 5914 ठीक हुए हैं और 826 की मौत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यानी ओएसडी ऑफिस में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी का ऑफिस एम्स के टीचिंग ब्लॉक में है। कोरोना टेस्ट के लिए सभी के सैंपल लिए गए हैं। संक्रमित सुरक्षाकर्मी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। ओएसडी समेत कई दूसरे कर्मचारियों को सेल्फ क्वारैंटाइन होने के लिए कहा गया है।

दिल्ली के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल के 29 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भी डॉक्टरों समेत स्टाफ के 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली एम्स की चौथी नर्स संक्रमित मिली है। उसके दो बच्चे भी संक्रमित हुए हैं। आंध्र के कुरनूल से सांसद डॉ. संजीव कुमार के परिवार के 6 सदस्य संक्रमित हैं,सभी को क्वारंटाइन किया गया है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में हॉट स्पॉट इलाके नॉन हॉट स्पॉट में तब्दील हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 283 जिलों में बीते 28 दिन में संक्रमण की स्थिति बताई है। उनके मुताबिक रविवार तक 64 जिलों में 7 दिन से, 48 जिलों में 14 दिन से, 33 जिलों में 21 दिन से, 18 जिलों में 28 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया है। हर्षवर्धन रविवार को एम्स पहुंचे थे। यहां उन्होंने ट्रामा का निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर को कोविड वार्ड बनाया गया है।