एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बोले- देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज पर पहुंचा, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है। अगर हम इसे रोकने में कामयाब रहे तो यह स्टेज दो पर ही रहेगा।

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया बोले- देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज पर पहुंचा, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ा
Photo Credit : Google

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4100 के पार पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए है जहां कोविड के मरीजों की संख्या 700 तक पहुंच गई है। वहीं एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना तीसरी स्टेज में पहुंच चुका है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि देश अभी कोरोना के मामले में दूसरी स्टेज पर ही है। अगर हम इसे रोकने में कामयाब रहे तो यह स्टेज दो पर ही रहेगा।

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि दुनिया में जितने केस आए है उसके मुकाबले हमारे यहां बहुत कम मामले हैं। अब यहां टेस्टिंग ज्यादा हो रही है उसमें मामले कम निकल रहे हैं लेकिन चिंता का विषय भी है क्योंकि कई जगह हॉट स्पॉट बन रहे हैं। जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के केस एकदम से बढ़े हैं।  दुनिया के हिसाब से देखे तो हमारी स्थिति ठीक है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां केस डबलिंग का जो टाइम था वो बढा हुआ है।  कुछ एरिया में कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है उसे होने से रोकना होगा। इसके लिए हमें लॉकडाउन को पालन करना होगा और यह तभी हो सकेगा जब हमें हर किसी को घर से निकलने से रोकना होगा।

जून के तीसरे हफ्ते तक खतरा बरकरार

इससे पहले अमेरिका की एक कंसल्टिंग फर्म बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसके अनुसार इंडिया (India) में जून के तीसरे हफ्ते में कोरोना का कहर और बढ़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्मी के साथ ही कोरोना का जाल फैलता चला जायेगा, जिसे रोक पाना सरकार के लिए मुश्किल होगा.

कैबिनेट सचिव ने दिये राज्यों को निर्देश 

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कोरोना के तीसरे फेज को रोकने के लिए सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिये हैं. गौबा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कै जरिए सभी राज्यों को निर्देश देते हुए कहा कि तीसरे स्टेज यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से एक नियंत्रण योजना तैयार करने और जमीनी स्तर पर उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपे.

सोमवार की सुबह (6 April 2020 ) नौ बजे मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 3,666 जबकि इस बीमारी से निजात पाकर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 291 थी। जानकारी के अनुसार, कोरोना के कुल मामलों में 30 फीसदी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।