देश में जारी है कोरोना वायरस का कहर, 3 लाख 66 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 12237 लोगों की हुई मौत, देश में रिकवरी रेट अब 52 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां साढ़े तीन लाख के पार हो गया है, वहीं मृतकों की संख्याह भी 12 हजार के पार हो गई है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 66 हजार 996 हो गया है। 

देश में जारी है कोरोना वायरस का कहर, 3 लाख 66 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा,  12237 लोगों की हुई मौत, देश में रिकवरी रेट अब 52 फीसदी से अधिक
Pic of Corona Virus Testing
देश में जारी है कोरोना वायरस का कहर, 3 लाख 66 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा,  12237 लोगों की हुई मौत, देश में रिकवरी रेट अब 52 फीसदी से अधिक
देश में जारी है कोरोना वायरस का कहर, 3 लाख 66 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा,  12237 लोगों की हुई मौत, देश में रिकवरी रेट अब 52 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण का आंकड़ा जहां साढ़े तीन लाख के पार हो गया है, वहीं मृतकों की संख्याह भी 12 हजार के पार हो गई है। देश में बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 66 हजार 996 हो गया है। 

केंद्रीय स्वांस्य्सक  मंत्रालय के अनुसार, यहां बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12 हजार 881 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्याी है। बीते एक दिन में यहां 334 लोगों की मौत इस घातक संक्रमण से हुई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब कुल 3 लाख 66 हजार 946 मामले हैं, जिनमें से 1 लाख 60 हजार 384 एक्टिव केस हैं, जबकि 1 लाख 94 हजार 325 ठीक हो चुके हैं। इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्यास बढ़कर अब 12 हजार 237 हो गई है।

देश में रिकवरी रेट अब 52 फीसदी से अधिक

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि यहां रिकवरी रेट दुनिया के अन्य  देशों के मुकाबले काफी बेहतर है और इसमें दिनोंदिन सुधार हो रहा है। केंद्र सरकार के अनुसार, रिकवरी रेट बढ़कर अब 52.95 हो गया है। इसे कोरोना महामारी से जंग के खिलाफ अच्छाु संकेत माना जा सकता है।

दिल्ली में आंकड़े 47 हजार के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,414 नए मामले बुधवार को सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47,000 से अधिक हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,904 हो गई है, जबकि संक्रमण के कुल आंकड़े 47,102 हैं।

मनीष सिसोदिया को स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार

दिल्ली में गहराते कोरोना संकट के बीच उपमुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया को स्वा स्य्ले  मंत्रालय का अतिरिक्त‍ प्रभार दिया गया है। उन्हें  दिल्लीम के स्वाीस्य्को  मंत्री सत्यें।द्र जैन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अतिरिक्तर जिम्मे।दारी दी गई है। सत्येंकद्र जैन के पास स्वास्य्हा  मंत्रालय के अतिरिक्त  जो भी प्रभार थे, वे सभी सिसोदिया को सौंपे गए हैं।

उत्तर प्रदेश में हो चुके हैं 5 लाख से अधिक टेस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्य-मंत्री योगी आदित्य-नाथ ने कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस की जांच के लिए 5 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 18,000 टेस्ट किए जा रहे हैं। 20 जून तक इसे बढ़ाकर 20,000 किए जाने का लक्ष्य है। इस समय प्रदेश में 503 कोविड अस्पताल क्रियाशील हैं, इनमें कुल 1,01,236 बेड उपलब्ध हैं।