दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का झुग्गी-झोपड़ीवासियों को तोहफा,‘मुख्यमंत्री आवास योजना' का किया शुभारंभ,65 हजार परिवारों को मिलेगा पक्का मकान

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों के लिए ‘मुख्यमंत्री आवास योजना' का शुभारंभ किया है। मंगलवार को इस योजना का शुभारंभ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को पक्का घर मुहैया कराएगी।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का झुग्गी-झोपड़ीवासियों को तोहफा,‘मुख्यमंत्री आवास योजना' का किया शुभारंभ,65 हजार परिवारों को मिलेगा पक्का मकान
GFX of Kejriwal On Mukhyamantri Awas Yojna In Delhi
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का झुग्गी-झोपड़ीवासियों को तोहफा,‘मुख्यमंत्री आवास योजना' का किया शुभारंभ,65 हजार परिवारों को मिलेगा पक्का मकान

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों के लिए ‘मुख्यमंत्री आवास योजना' का शुभारंभ किया है। मंगलवार को इस योजना का शुभारंभ करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को पक्का घर मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में रह रहे 65,000 परिवारों को मंगलवार को प्रमाण पत्र बांटे गए और उन्हें जल्दी ही पक्के घर दिए जाएंगे। इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में किसी भी सरकार ने झुग्गी झोंपड़ी में रहने वालों के लिए कुछ नहीं किया।  उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक के लिए इज्जत की जिंदगी मिल सके इसलिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

केजरीवाल सरकार ने इससे पहले मंगलवार को अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, जिसमें बताया गया कि बेहतर शिक्षा और मुफ्त इलाज इसकी बड़ी उपलब्धियों में शामिल है। ज्ञात हो कि अगले कुछ दिनों में किसी भी वक्त दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है और उस दौरान आचार संहिता लागू रहेगी, जिस दौरान सरकार किसी योजना की घोषणा नहीं कर सकती।