पंचायत चुनाव में इन कर्मचारियों की लगेगी ड्यूटी, 34 हजार लोगों की बन रही लिस्ट
बिहार पंचायत चुनाव कराने को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। चुनाव के दौरान जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी इसके लिए भी अधिकारी कर्मचारी सूची तैयार करने जुटे हैं। पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए डीएम प्रणव कुमार ने समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए करीब 34 हजार कर्मचारियों की आवश्यकता है। उन्होंने कार्मिक कोषांग को मतदानकर्मियों की सूची बनाने का आदेश दिया। डीएम ने कहा कि मतदान कर्मियों की तैनाती रैंडमली होगी, इसी के अनुरूप सारी तैयारी की जाए।
पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा में उन्होंने कार्मिक कोषांग को कहा कि सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का डेटा तैयार किया जाए, ताकि समय रहते मतदान कर्मियों की जरूरत को पूरा किया जा सके। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार किसी जिले में मतदानकर्मी कम जाएंगे तो उसे पड़ोसी जिलों से पूरा किया जाएगा। ईवीएम कोषांग के पदाधिकारी को डीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले ईवीएम का सुरक्षित रख-रखाव सुनिश्चत किया जाए। तथा के फर्स्ट लेबल जांच की तैयारी की जाये व कर्मचारियों को इसके लिए पहले ही प्रशिक्षण दे दिया जाए। इसके अलाव डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग को निर्देश दिया कि कार्मिक कोषांग से अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची लेकर उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था हो, ताकि ससमय शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके। वहीं स्ट्रॉंग रूम के नोडल पदाधिकारियों व बीडीओ को प्रखंडों में स्ट्रांग रूम के स्थल चयन का निर्देश दिया।
वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी को यडीएम ने कहा कि मतदान दल को प्रखंडों तक फिर वहां से मतदान केंद्र तक भेजने के साथ्ज्ञ ही गश्ती दली व अधिकारियों के आने जाने के लिए जरूरी वाहन का आकलन पहले ही कर लें और इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें। इसके अलावा मीडिया कोषांग, आदर्श आचार संहित, मुलभूत सुविधा, मतपत्र व सामग्री कोषांग को भी अलग अलग आदेश दिए गए। बैठक में डीडीसी डॉ सुनील कुमार झा, अपर समाहर्ता राजस्व राजेश कुमार, अपर समाहर्ता आपदा डॉ अजय कुमार, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रशाखा विकास कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments (0)