दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश,लूढ़का पारा, लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार अहले सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई है। इससे दिनभर उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली के दिलशाद गार्डन, दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी, बुराड़ी और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जोरदार बारिश हुई, इससे मौसम सुहाना हो गया है। ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश,लूढ़का पारा, लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत
Pic Rainy Season In Delhi
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हुई बारिश,लूढ़का पारा, लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार अहले सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई है। इससे दिनभर उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली के दिलशाद गार्डन, दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी, बुराड़ी और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जोरदार बारिश हुई, इससे मौसम सुहाना हो गया है। ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है।

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश होने का अनुमान जताया गया था। दिल्लीे और आसपास के इलाकों में मानसून के 25 जून या उसके बाद सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। देश के कई हिस्सों में मानसून का आगमन हो चुका है। इसके साथ उन इलाकों में लगातार तेज बारिश भी हो रही है।

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक 22 जून को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्कीै बारिश का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही है। 23 जून को बादल छाए रहने और हल्कीू बारिश का पूर्वानुमान है।