आम जनता की जेब पर बढ़ा बोझ, एक बार फिर बढ़े LPG के दाम
रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया, वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है।
नरेंद्र मोदी सरकार-2.0 बनने के पहले दिन जहां देश भर के किसानों को सलाना 6000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है। वहीं दूसरे दिन सरकार ने देश की आम जनता को जोर का झटका दे दिया। जी हां, रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया, वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर भी एक रुपये 23 पैसा मंहगा हो गया है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने बताया कि दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिलेगा, जिसकी कीमत मई माह के दौरान 496.14 रुपये थी।
इसके अलावा बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ गई है। मई में इसकी कीमत 725 रुपये थी, जो जून में बढ़कर 737.50 रुपये हो गई है। इंडियन ऑयल के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई हैं।
इससे पहले 1 मई को भी एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी। सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में एक मई को 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
आज की वृद्धि के साथ सब्सिडी युक्त घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 2014 के मुकाबले अब तक 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है। मई 2014 में बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी। तब साल की शुरुआत में सब्सिडी वाला सिलेंडर 414 रुपये का था।
आप सभी को बताते चलें कि एलपीजी सिलेंडर के दाम औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप तय होते हैं, जिसके आधार पर सब्सिडी राशि में हर महीने बदलाव होता है। जब अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि होती है,तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब दरें नीचे आती हैं,तो सब्सिडी में कटौती की जाती है।
Comments (0)