पड़ोसी मुल्कों की वैक्सीन से मदद कर चीन की दादागीरी कम करने की तैयारी

दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता होने का फायदा भारत अपनी दोस्ती को और मजबूत करने में उठा रहा है। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी ने भारत की इस मदद की सराहना करते हुए कहा कि यह लोक कल्याण के लिए उठाया नेक कदम है। टीके का अनुदान देना भारत की गुडविल है।

पड़ोसी मुल्कों की वैक्सीन से मदद कर चीन की दादागीरी कम करने की तैयारी
फाइल फोटो

दक्षिण एशिया में पड़ोसी देशों को बड़ी तादाद में टीके की खुराक उपलब्ध कराकर भारत चीन को ‘टीका’ लगाने की तैयारी में है। टीका कूटनीति के तहत भारत चीन की क्षेत्र में दादागीरी को कम करने की योजना बना रहा है। इसके तहत मालदीव, भूटान, बांग्लादेश और नेपाल के लिए एस्ट्राजेनेगा के टीके की मुफ्त खेप पहुंच भी गई है।


भारत दक्षिण एशिया को बड़ी तादाद में मुफ्त खुराक दे चीन को लगाएगा ‘टीका’
म्यांमार और सेशेल्स के लिए टीके की खुराकें जल्द ही रवाना होंगी। दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता होने का फायदा भारत अपनी दोस्ती को और मजबूत करने में उठा रहा है। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी ने भारत की इस मदद की सराहना करते हुए कहा कि यह लोक कल्याण के लिए उठाया नेक कदम है। टीके का अनुदान देना भारत की गुडविल है।