स्वयंसेवकों ने पद संचलन से दिया सद्भाव और शांति का संदेश, नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
स्वयंसेवकों को मेरठ प्रान्त के सामाजिक सद्भाव प्रमुख डॉ. हेमेंद्र जी ने समाज में समरसता लाने में योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता लाये बिना एक स्वस्थ भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। डॉ. हेमेंद्र ने कहा कि हम सबका लक्ष्य है एक स्वस्थ भारत बनाना ।
(दिल्ली-एनसीआर) - नोएडा से सटे खोड़ा के श्रीकृष्ण भाग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पद संचलन कर संगठनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया। नगरवासियों को स्वयंसेवकों ने पद संचलन के माध्यम से सद्भाव और शांति का संदेश दिया। पद संचलन पूर्ण गणवेश में शनि बाजार स्थित अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर पुस्ता होते हुए रविवार बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर सम्पन्न हुआ।
विजयदशमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को मेरठ प्रान्त के सामाजिक सद्भाव प्रमुख डॉ. हेमेंद्र जी ने समाज में समरसता लाने में योगदान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता लाये बिना एक स्वस्थ भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। डॉ. हेमेंद्र ने कहा कि हम सबका लक्ष्य है एक स्वस्थ भारत बनाना। उन्होंने कहा कि जब तक सही लोग एकजुट नहीं होंगे तब तक असामाजिक लोग समाज में वैमनस्यता और बुराई फैलाकर देश व समाज को तोड़ने का कुचक्र रचते रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. चन्द्र मौली शुक्ला ने की। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज का गौरव बताया। कार्यक्रम में हरनंदी महानगर से उपेंद्र जी और राजकुमार जी की भी उपस्थिति रही। पद संचलन में संघ के छह सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगरवासियों ने पूर्ण गणवेश पहने स्वयंसेवकों परे फूल बरसा कर स्वागत किया। घोष की ताल पर स्वयंसेवकों का उत्साह और छवि देखते ही बन रही थी। पद संचलन पूर्ण अनुशासन के साथ संघ के वाद्य यंत्रों के साथ संपन्न हुआ।
Comments (0)