उन्नाव दुष्कर्म मामला : आखिर क्यों लगी थी ट्रक के नंबर प्लेट पर ग्रीस?

जिस ट्रक से पीड़िता की गाड़ी की टक्कर हुई उसके नंबर प्लेट पर काला ग्रीस लगे होने से कई सवाल उठ रहे हैं। इस वजह से ट्रक के नंबर को पढ़ा नहीं जा सकता है।  माना जा रहा है कि ट्रक का नंबर छिपाने की कोशिश की गई थी।  

उन्नाव दुष्कर्म मामला : आखिर क्यों लगी थी ट्रक के नंबर प्लेट पर ग्रीस?

28 जुलाई को रायबरेली में हुए हादसे में उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गयी तो वहीँ उनके वकील महेंद्र सिंह चौहान की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है। जबकि पीड़िता को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीँ जिस ट्रक से पीड़िता की गाड़ी की टक्कर हुई उसके नंबर प्लेट पर काला ग्रीस लगे होने से कई सवाल उठ रहे हैं। इस वजह से ट्रक के नंबर को पढ़ा नहीं जा सकता है।  माना जा रहा है कि ट्रक का नंबर छिपाने की कोशिश की गई थी।  

इतना ही नहीं पिछले साल हाईकोर्ट के दखल के बाद पीड़िता को प्रशासन की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। लेकिन जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त पीड़िता के साथ कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, पुलिस यहां भी जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है।

इस मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि अगर उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता चाहती है तो उनकी सरकार राय बरेली मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार है।

पता हो कि एक लड़की ने वर्ष 2017 में उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सीबीआई जांच की जा रही है और इस वक्त सेंगर जेल में हैं। लड़की द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था।