नवजोत सिद्धू के फिर बदले तेवर,: कहा बिना 60 विधायकों के कैसे बनेगी सरकार

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। भले ही पंजाब में कांग्रेस की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया हो, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इस फैसले से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि एक बार फिर उनके तेवर में बदलाव दिख रहा है।

नवजोत सिद्धू के फिर बदले तेवर,: कहा बिना 60 विधायकों के कैसे बनेगी सरकार

पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। भले ही पंजाब में कांग्रेस की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया गया हो, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू इस फैसले से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि एक बार फिर उनके तेवर में बदलाव दिख रहा है। 

पंजाब की ओर से सीएम फेस की दौड़ में रहे राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह ने अपने एक ताजा बयान में कहा कि पंजाब के लोग निर्णय करेंगे कि आपको 60 विधायक मिलते हैं या नहीं। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चन्नी को कांग्रेस की ओर से सीएम फेस का ऐलान किया था, तब नवजोत सिंह सिद्धू ने उनके फैसले के साथ खड़े होने का दावा किया था। 

एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में नवजोत सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब के लोग तय करेंगे कि आपको 60 विधायक मिलते हैं या नहीं। अगर 60 विधायक नहीं जीत कर आए तो सीएम कैसे बनेगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि एक बाद हमेशा याद रखनी चाहिए कि राजनीति में कुछ भी तय नहीं होता है। सिद्धू ने आगे कहा कि यदि 60 विधायक हम जीतते हैं, तो मुख्यमंत्री हमारा होगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसी और की सरकार बनेगी। 

वहीं, सिद्धू ने कहा कि, "मेरा अगला कदम क्या होगा, ये लोग तय करेंगे। हम पंजाब का मॉडल रखेंगे। हम माफिया को खत्म करेंगे। माफिया का पैसा राज्य को जाएगा।"

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के सीएम का चेहरा बनने की रेस में चन्नी के बाद नवजोत सिंह सिद्धू का शामिल था। चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने के बाद सिद्धू ने खुद को पंजाब का "आशिक" बताते हुए कहा था कि वह कभी किसी पद के लिए लालायित नहीं रहे और केवल राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के फैसले की प्रशंसा की थी।