UP CAA हिंसा : प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा खुलासा, हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का था हाथ, PFI से जुड़े 73 खातों में जमा हुए करीब 120 करोड़ रुपये 

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए विरोध प्रदर्शन और हिंसा के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ था। प्रवर्तन निदेशालय ने इसका खुलासा किया है। गृह मंत्रालय को भेजे नोट में प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि पीएफआई से जुड़े 73 बैंक खातों 120 करोड़ से ज्यादा की राशि कई लोगों और संस्थाओं के खाते में ट्रांसफर की गई। कुछ दिग्गज वकीलों के खातों में भी लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

UP CAA हिंसा : प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा खुलासा, हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का था हाथ, PFI से जुड़े 73 खातों में जमा हुए करीब 120 करोड़ रुपये 
Pic of Violence In UP During Protest Against CAA
UP CAA हिंसा : प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा खुलासा, हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का था हाथ, PFI से जुड़े 73 खातों में जमा हुए करीब 120 करोड़ रुपये 
UP CAA हिंसा : प्रवर्तन निदेशालय का बड़ा खुलासा, हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का था हाथ, PFI से जुड़े 73 खातों में जमा हुए करीब 120 करोड़ रुपये 

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए विरोध प्रदर्शन और हिंसा के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ था। प्रवर्तन निदेशालय ने इसका खुलासा किया है। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक सीएए को लेकर हुए विरोध और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बीच सीधा संबंध है।

गृह मंत्रालय को भेजे नोट में प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि पीएफआई से जुड़े 73 बैंक खातों 120 करोड़ से ज्यादा की राशि कई लोगों और संस्थाओं के खाते में ट्रांसफर की गई। कुछ दिग्गज वकीलों के खातों में भी लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।  जांच के दौरान ऐसे 73 खातों के बारे में पता चला है, जिनसे पीएफआई के 27 और इससे संबंधित ईकाई रिहैब इंडिया फाउंडेशन यानी आरआईएफ के 9 और 17 अलग-अलग बैंकों में संबंधित व्यक्तियों अथवा इकाइयों के 37 एकाउंट में पैसे जमा कराए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय को जांच में यह भी पता चला है कि 73 बैंक खातों में करीब 120.5 करोड़ जमा किए गए हैं,जो प्रदर्शन वाले या उससे दो से तीन दिनों के भीतर इन बैंक खातों में बहुत मामूली राशि छोड़कर निकाल लिए गए थे। इन बैंक खातों में लगद, आरटीजीएस,एनएफटी और आईएमपीएस द्वारा जमा किए गए है। इन खातों में चेक के जरिए ही लेन-देन हुए हैं।

दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित पीएफआई के सिंडिकेट बैंक के खातों में जमा हुए पैसों की जांच के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे बहराइच, बिजनौर, हापुड़, शामली, डासना आदि में कई बार कैश पकड़े जाने पर इस पूरे षड़यंत्र का खुलासा हुआ। इन बैंक खातों में कैश 41 करोड़ 50 लाख जमा किए गए थे। वहीं, पीएफआई के 27 बैंक खातों में ज्यादातर कैश ही जमा किया गया जो कुल जमा राशि का लगभग पचास प्रतिशत है। इन खातों 59 करोड़ में से 27 करोड़ रुपये कैश में जमा किए गए थे।