डर से तोता बन गया वाहन चोर गिरोह का सरगना नासिर, ₹2 करोड़ का माल बरामद करवाया, साथियों के नाम भी उगले

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के सरगना को पकड़ा। पूछताछ में वह अपने साथियों और चोरी के सामान की जानकारी नहीं दे रहा था। कुछ देर बाद पुलिस ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की चेतावनी दी। बुलडोजर का नाम सुनते ही आरोपित ने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिए। आरोपित का नाम नसीरुद्दीन उर्फ़ नासिर है। मामला 12 अप्रैल 2022 (मंगलवार) का है।

डर से तोता बन गया वाहन चोर गिरोह का सरगना नासिर, ₹2 करोड़ का माल बरामद करवाया, साथियों के नाम भी उगले

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के सरगना को पकड़ा। पूछताछ में वह अपने साथियों और चोरी के सामान की जानकारी नहीं दे रहा था। कुछ देर बाद पुलिस ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की चेतावनी दी। बुलडोजर का नाम सुनते ही आरोपित ने पुलिस के सामने सारे राज उगल दिए। आरोपित का नाम नसीरुद्दीन उर्फ़ नासिर है। मामला 12 अप्रैल 2022 (मंगलवार) का है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SHO इंस्पेक्टर रंजन शर्मा द्वारा बुलडोजर मँगाने की बात सुनते ही नासिर ने 10 कार और 40 वाहनों के कटे हुए पार्ट्स और करीब दो करोड़ रुपए का चोरी का माल बरामद करवा दिया। इसके साथ उससे मिली सूचना पर उसकी गैंग के 6 अन्य सदस्य भी पकड़े गए। अब तक पुलिस ने इस गिरोह के 12 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये सभी आरोपित पेशवर अपराधी हैं। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई थानों में FIR दर्ज हैं।

इलेक्ट्रिशियन और ड्राइवर बन खोजते थे शिकार

मुरादाबाद पुलिस द्वारा शेयर किए गए समाचार के मुताबिक नासिर इलेक्ट्रिशियन और फुरकान ऑटो ड्राइवर बन शिकार की तलाश करते थे। नासिर घरों में AC सही करने के बहाने जाता था। इस दौरान वो घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को देख कर उसमें अपने द्वारा चुराए गए पार्ट्स सस्ते दामों में लगवाने की सलाह देता था। वहीं फुरकान ऑटो ड्राइवर के रूप में अन्य ड्राइवरों को चोरी के सामान सस्ते दामों में खरीदने का ऑफर देता था।

नासिर 2 वर्षों से गाँव के बाहर जंगल में बनाए गोदाम में चोरी के वाहनों को काटकर बेचता था। नासिर ने पुलिस को अपने गिरोह के मुनवा उर्फ मुन्ना, अली अहमद उर्फ गुप्ता और रिजवान के बारे में बताया। इसी के साथ पुलिस ने जाँच के दौरान अमरोहा जिले के शाहिद, रियाजुल, इमरान, फुरकान और अरमान को गिरफ्तार कर लिया। SP सिटी अखिलेश भदौरिया के मुताबिक इस गिरोह के 6 अन्य सदस्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। फरार आरोपितों के नाम शाने आलम, मुनवा उर्फ़ मुन्ना, अली अहमद उर्फ़ गुप्ता, रिज़वान, सालीम और जुम्मा हैं।