पाकिस्तानी मंत्री का विश्व समुदाय को धमकी, कश्मीर मसले पर जो नहीं देगा साथ, उसपर दागेंगे मिसाइल!

पाकिस्तान के कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन ने कहा कि अगर भारत कश्मीर मुद्दे पर पीछे नहीं हटा, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भारत ही नहीं, उन देशों को भी इस नतीजे भुगतने होंगे, जो कश्मीगर मुद्दे पर उसका साथ देंगे। मंत्री ने कहा कि एक मिसाइल भारत की ओर दागी जाएगी, तो दूसरी उन मुल्कोंि पर दागी जाएगी, जो कश्मीरर पर भारत का साथ देंगे।

पाकिस्तानी मंत्री का विश्व समुदाय को धमकी, कश्मीर मसले पर जो नहीं देगा साथ, उसपर दागेंगे मिसाइल!
Pic of Pakistani Minister Ali Amin Gandapur

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीार पर दुनियाभर से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्ताून के प्रधानमंत्री इमरान खान खुद जहां संयुक्त राष्ट्र में संबोधन के दौरान दुनिया को भारत और पाकिस्ताीन के बीच 'परमाणु युद्ध की आशंका' को लेकर आगाह कर चुके हैं, वहीं अब उनकी सरकार के एक मंत्री ने उन देशों को धमकी दे डाली है, जो इस मुद्दे पर भारत का साथ दे रहे हैं।

पाकिस्तान के कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान मामलों के मंत्री अली अमीन ने कहा कि अगर भारत कश्मीर मुद्दे पर पीछे नहीं हटा, तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। भारत ही नहीं, उन देशों को भी इस नतीजे भुगतने होंगे, जो कश्मीगर मुद्दे पर उसका साथ देंगे। इमरान के मंत्री ने कहा कि एक मिसाइल भारत की ओर दागी जाएगी, तो दूसरी उन मुल्कोंि पर दागी जाएगी, जो कश्मीरर पर भारत का साथ देंगे।

पाकिस्तासन के मंत्री ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि आज पूरी दुनिया कश्मीर मामले पर चुप्पी साधे हुए है, जो ठीक नहीं है। यह खतरनाक स्थिति है और सबको इसका परिणाम भुगतना होगा। एक पत्रकार ने जब अली अमीन से पूछा कि अगर किसी मुस्लिम देश ने भी पाकिस्तान का साथ न देकर भारत का साथ दिया, तो उनका रवैया क्या होगा, तो मंत्री ने कहा कि भारत का साथ देने वाला हर देश पाकिस्ताान का शत्रु होगा और अगर कोई मुस्लिम देश ऐसा करता है, तो पाकिस्तान उस पर भी मिसाइल दागने से पीछे नहीं हटेगा।