नीतीश सरकार की इस योजना से 15 रुपये में मरीजों को मिलेगी यह सुविधा, जानें किसके लिए शुरू हुई व्यवस्था

नीतीश सरकार की इस योजना से 15 रुपये में मरीजों को मिलेगी यह सुविधा, जानें किसके लिए शुरू हुई व्यवस्था

पैदल या फिर निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाने वालों के लिए अच्छी खबर है। नीतीश सरकार ने इन लोगों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की है। बिहार सरकार की इस योजना से गरीबों को सबसे अधिक फायदा होगा। इन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए 15 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वह समय से अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवा सकें। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एम्बुलेंस योजना के तहत गुरुवार शाम बीडीओ धीरज कुमार ने योजना के लाभुक डॉ. अमित कुमार को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी गई। इससे पहले फीता काटकर बीडीओ, समाजसेवी श्याम किशोर कुशवाहा, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, पंसस लालबाबू पंडित, दिलीप नारायण सिंह पप्पू आदि ने एम्बुलेंस का उद्घाटन किया।

मौके पर बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन एम्बुलेंस योजना के तहत लाभुक को दो लाख का अनुदान दिया जायेगा। इसके लाभुक प्रखंड के मोहनपुर महथी निवासी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि एम्बुलेस की खरीदारी में कुल दस लाख पच्चीस हजार रुपये का व्यय आया है जिसमें उक्त योजना के तहत दो लाख अनुदान मिलना है। उन्होंने बताया कि मात्र 15 से 20 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से गरीबों को एम्बुलेंस सेवा मुहैया करायी जाएगी। उनकी भावना है कि गरीब मरीजों की न्यूनतम दर पर सेवा करना। ताकि वे इस सेवा से वंचित ना हो सकें।