यहां दिसंबर तक नहीं पहले ही हो जाएंगे चुनाव, अधिसूचना का इंतजार

यहां दिसंबर तक नहीं पहले ही हो जाएंगे चुनाव, अधिसूचना का इंतजार

बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्सुकता है। वहीं मतदाताओं में भी वोटिंग को लेकर खासी बेसब्री देखी जा सकती है। बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने जिसकी पूरी प्रक्रिया दिसंबर तक  चलेगी। अधिसूचना जारी होते ही वोटिंग की तारीखों का भी ऐलान कर दिया जाएगा। इसी के चलते अरवल जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी की जा रही हैं। पदाधिकारी एवं कर्मियों को चुनाव के लिए कोविड-19 गाइडलाइन के तहत प्रशिक्षण देने के लिए तैयारियां की जा रही है। सभी कोषांगों का गठन कर लिया गया है एवं कोषांगों की बैठक समय-समय पर हो रही है। जिले में पांच चरण में पंचायत चुनाव कराया जाएगा। प्रथम चरण 24 सितंबर से पांचवां चरण 24 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो सकती है। ऐसी संभावना है कि 24 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा। राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर 24 अगस्त को अधिसूचना जारी करने की स्वीकृति चुनाव आयोग को दे दी है। अगर अधिसूचना जारी होती है तो जिले में 24 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर तक पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी होने को है। जिले के 468842 मतदाता 64 मुखिया, 64 सरपंच, 87 पंचायत समिति सदस्य, 867 वार्ड सदस्य, 867 पंच सदस्य एवं 09 जिला परिषद सदस्य का चुनाव करेंगे। शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अरवल प्रखंड में 96 भवनों में 144 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार कलेर में 132 भवनों में 216 मतदान केंद्र, करपी में 190 भवनों में 266, कुर्था में 98 भवनों में 145 तथा वंशी प्रखंड में 72 भवनों में 110 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 29 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल है। 

प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 850 मतदाता होंगे। इससे अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र पर बगल में ही सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान कराने के लिए ईवीएम मशीन, बीयू एवं सीयू का भंडारण कर लिया गया है तथा ईवीएम मशीन का प्रथम स्तरीय जांच चल रही है। जांच का कार्य 1 सप्ताह के अंदर पूरा होने की संभावना है। वंशी प्रखंड में पंचायत चुनाव 24 सितंबर को प्रथम चरण में होगा। अरवल प्रखंड में 29 सितंबर, कुर्था प्रखंड में 8 अक्टूबर, कलेर प्रखंड में 20 अक्टूबर एवं करपी प्रखंड में 24 अक्टूबर को सबसे अंतिम पांचवा चरण में चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है।

क्या कहते हैं जिला पंचायती राज के पदाधिकारी: जिला पंचायती राज पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा अभी चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं है। ऐसी संभावना है कि 24 अगस्त को अधिसूचना जारी होगा। जिले में 5 चरण में चुनाव कराए जाएंगे। अभी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ है। मतदाताओं की संख्या बढ़ भी सकती है। जिले में सभी प्रखंड में एक एक बज्र गृह बनाया गया है। इसके अलावा कुल 64 सेक्टर एवं 64 कलस्टर सेंटर बनाए गए हैं। चुनाव कराने को लेकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।