प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 6 करोड़ किसानों खातों में डाले 12 हजार करोड़ रुपये,मछुआरों के लिए बड़ी नदियों और समंदर में बनाए जा रहे हैं नए फिशिंग हार्बर

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ किसानों के खाते में पैसा जमा किया गया है। इतने कम समय में ये उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम से एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 6 करोड़ किसानों खातों में डाले 12 हजार करोड़ रुपये,मछुआरों के लिए बड़ी नदियों और समंदर में बनाए जा रहे हैं नए फिशिंग हार्बर
Pic of Prime Minister Narendra Modi and Karnatka CM BS Yediyurappa
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 6 करोड़ किसानों खातों में डाले 12 हजार करोड़ रुपये,मछुआरों के लिए बड़ी नदियों और समंदर में बनाए जा रहे हैं नए फिशिंग हार्बर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ 6 करोड़ किसानों खातों में डाले 12 हजार करोड़ रुपये,मछुआरों के लिए बड़ी नदियों और समंदर में बनाए जा रहे हैं नए फिशिंग हार्बर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री ने तुमकुरू में श्री सिद्धगंगा मठ का दर्शन किया। तुमकुरू में ही उन्होंने किसानों की एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से ही बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तीसरी किस्त किसानों के खाते में भेज दी।

किसानों की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ किसानों के खाते में पैसा जमा किया गया है। इतने कम समय में ये उपलब्धि हासिल करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम से एक साथ देश के 6 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 12 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक वो दौर भी था जब देश में गरीब के लिए एक रुपए भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसे पहुंचते थे। बाकी के 85 पैसे बिचौलिए मार जाते थे। आज जितने भेजे जा रहे हैं, उतने, पूरे के पूरे सीधे गरीब और किसान के खाते में पहुंच रहे हैं।

किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'किसानों को अपने पशुओं की बीमारियों और उनके इलाज पर कम से कम खर्च करना पड़े,इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। किसान अपने खेत में ही सौर ऊर्जा पैदा करके उसे नेशनल ग्रिड में बेच सके,इसके लिए पीएम कुसुम योजना शुरू की गई है।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मछलीपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा से जोड़ा जा चुका है। उनकी सहूलियत के लिए बड़ी नदियों और समंदर में नए फिशिंग हार्बर बनाए जा रहे हैं। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए साढ़े 7 हज़ार करोड़ रुपए का विशेष फंड भी बनाया गया है। मछुआरों की नावों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और इसरो की मदद से मछुआरों की सुरक्षा के लिए नेविगेशन डिवाइस नावों में लगाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक सहित पूरे भारत में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने का संकल्प लिया है। इस अभियान के तहत कर्नाटक सहित देश के 7 राज्यों में भूजल स्तर को ऊपर उठाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।