रिपोर्ट : G23 नेताओं ने की सिफारिश, मुकुल वासनिक होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह G23 ने मुकुल वासनिक को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सुझाव दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों ने कहा, 'जी23 ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक के नाम का सुझाव दिया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।' मालूम हो कि जी23 में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल जैसे बड़े कांग्रेस नेता शामिल हैं।

रिपोर्ट : G23 नेताओं ने की सिफारिश, मुकुल वासनिक होंगे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह G23 ने मुकुल वासनिक को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सुझाव दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों ने कहा, 'जी23 ने पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक के नाम का सुझाव दिया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।' मालूम हो कि जी23 में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल जैसे बड़े कांग्रेस नेता शामिल हैं। 

G23 के ही किसी सूत्र ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष को उसी तरह से पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, जैसा कि 2000 की शुरुआत में सोनिया गांधी ने किया था। सूत्र ने कहा, "भले ही सोनिया गांधी कांग्रेस की (अंतरिम) अध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी को केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला की ओर से चलाया जा रहा है। उन पर कोई जवाबदेही तय नहीं है।"

सूत्र ने कहा- राहुल गांधी खुलकर बातचीत नहीं करते :

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, "राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं हैं। लेकिन वह पर्दे के पीछे से काम करते हैं और निर्णय लेते हैं। वह खुलकर बातचीत नहीं करते हैं। हम पार्टी के शुभचिंतक हैं, दुश्मन नहीं।" मालूम हो कि हालिया विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज होनी है। इसमें हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। 

क्या गांधी परिवार के सदस्य सभी संगठनात्मक पदों से देंगे इस्तीफा?

वहीं कांग्रेस पार्टी ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि गांधी परिवार के सदस्य सभी संगठनात्मक पदों से इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रविवार को शाम चार बजे पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई सीडब्ल्यूसी बैठक की अध्यक्षता करेंगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।