कांग्रेस में टैलेंट है, इसकी पहुंच है। लेकिन पार्टी को जीत हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। : विवेक तन्खा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग पहले पार्टी के विद्रोही गुट जी-23 की तरफ से बयान आने लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने रविवार को ट्वीट कर कहाकि कांग्रेस में टैलेंट है, इसकी पहुंच है। लेकिन पार्टी को जीत हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है।

कांग्रेस में टैलेंट है, इसकी पहुंच है। लेकिन पार्टी को जीत हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। : विवेक तन्खा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग पहले पार्टी के विद्रोही गुट जी-23 की तरफ से बयान आने लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने रविवार को ट्वीट कर कहाकि कांग्रेस में टैलेंट है, इसकी पहुंच है। लेकिन पार्टी को जीत हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है।

ट्वीट में कही यह बात:

विवेक तन्खा ने ट्वीट किया कि अब यह विचार करने की जरूरत है कि पार्टी आपके लिए क्या कर सकती है। बल्कि यह सोचने की जरूरत है कि आप पार्टी के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहाकि वह कांग्रेस वर्किंग कमेटी से अपील करते हैं कि इंडिया का आइडिया फिर से तैयार करें। हमें यह करना होगा। हम यह कर सकते हैं। गौरतलब है कि आज शाम चार बजे कांग्रेस कार्यकारिणी की मीटिंग है। इसमें हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। 

पंजाब पर सबका ध्यान:

खासतौर पर सभी का ध्यान पंजाब पर होगा, जहां कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के हाथों बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा। एक कांग्रेस नेता ने कहाकि नतीजों के तीन दिन बाद ही सीडब्लूसी की मीटिंग बुलाना असामान्य है। आमतौर पर यह मीटिंग एक हफ्ते बाद बुलाई जाती है। गौरतलब है कि पांच राज्यों के चुनावी परिणाम आने के अगले ही दिन जी-23 गुट के नेताओं कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी ने गुलाम नबी आजाद के घर बैठक करके पार्टी के खराब प्रदर्शन की वजहों पर चर्चा की थी।