संघ प्रमुख मोहन भागवत की बीजेपी-शिवसेना को नसीहत,कहा-आपस में लड़ने से दोनों को होगा नुकसान!

संध प्रमुख मोहन भागवत ने इशारों-इशारों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे तनाव पर दोनों दलों को नसीहत दी है। संघ प्रमुख ने कहा कि आपस में लड़ने से दोनों को हानि होगी। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि स्वार्थ से नुकसान होगा,लेकिन लोग स्वार्थ नहीं छोड़ते हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत की बीजेपी-शिवसेना को नसीहत,कहा-आपस में लड़ने से दोनों को होगा नुकसान!
Pic of Rashtriya Swamsevak Sangh Chief Mohan Bhagwat
संघ प्रमुख मोहन भागवत की बीजेपी-शिवसेना को नसीहत,कहा-आपस में लड़ने से दोनों को होगा नुकसान!

रष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के सरसंघचालक मोहन भागवत ने इशारों-इशारों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे तनाव पर दोनों दलों को नसीहत दी है। संघ प्रमुख ने कहा कि आपस में लड़ने से दोनों को हानि होगी। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि स्वार्थ से नुकसान होगा,लेकिन लोग स्वार्थ नहीं छोड़ते हैं।

संघ प्रमुख का बयान ऐसे समय में आया है,जब महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच उपजा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावी नतीजों के बाद से शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। दोनों दलों के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई कि शिवसेना ने केंद्र सरकार से ही नाता लोड़ लिया, उसके मंत्री ने इस्तीफा दे दिया।

शिवसेना ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया। सदन में शिवसेना सांसदों के बैठने का स्थान भी बदल गया है। कभी अपने बयानों से,तो कभी मुखपत्र के माध्यम से शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। इन सब के बीच संघ प्रमुख का महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर दिया गया बयान बहुत महत्वपूर्ण है।

आपको बताते चलें कि महाराष्ट्र का चुनाव शिवसेना और बीजेपी द्वारा साथ लड़ने और 105 और 56 सीटें जीतने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर टकराव चल रही है। शिवसेना की ओर से कई बार संघ प्रमुख से मध्यस्थता करने की खबरें भी आती रही है। ऐसे में संघ प्रमुख की नसीहत से महाराष्ट्र की राजनीति और शिवसेना-बीजेपी पर कितना असर डालेगी यह देखना दिलचस्प होगा।