धारा 370 कश्मीर को एकीकृत करने में सबसे बड़ी बाधा – राम माधव

कश्मीर से धारा 370 को हर हाल में हटाया जाना चाहिए। धारा 370 कश्मीर को एकीकृत करने में सबसे बड़ी बाधा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शनिवार को ये बातें कही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार को संसद में धारा 370 पर दिए बयान पर राम माधव ने शनिवार को ये बातें कही।

धारा 370 कश्मीर को एकीकृत करने में सबसे बड़ी बाधा – राम माधव
Pic of BJP General Secretory Ram Madhav

कश्मीर से धारा 370 को हर हाल में हटाया जाना चाहिए। धारा 370 कश्मीर को एकीकृत करने में सबसे बड़ी बाधा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शनिवार को ये बातें कही। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार को संसद में धारा 370 पर दिए बयान पर राम माधव ने शनिवार को ये बातें कही। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या कांग्रेस और उनके साथियों के साथ मिलकर चली सरकार के कारण है। 

राम माधव ने कहा कि कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार ढाई साल रही। लेकिन वहां कि समस्याएं आज की नहीं है। उन्होंने कहा कि अलगावाद की शुरूआत 1987 से शुरू हुई। अलगाववाद को पाकिस्तान और आतंकी संगठन प्रोत्साहन देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 1987 के चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई थी और इस धांधली में कांग्रेस और फारूक शामिल थे, जिसके बाद असंतोष का माहौल बना और उसका फायदा पाकिस्तान ने उठाया। 

संसद में अमित शाह के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने जो कहा वो ऐतिहासिक सच है। कश्मीर की समस्या का जड़ आजादी के बाद की पहली सरकार की नीतियों में है। वहीं से अलगाववाद और अलग राज्य की मांग शुरू हुई है, इसकी जिम्मेदारी कांग्रेस को लेनी पड़ेगी। राम माधन ने तहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना चाहिए और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि जो तरीका सही और आवश्क उसे अपना कर इस दिशा में उचित निर्णय लिया जाएगा।

ज्ञात हो कि शुक्रवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर समस्या के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरु को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने कश्मीर का वह हिस्सा जिसे पाकिस्तान अधिकृत कहा जाता है, वह पाकिस्तान को दिया। आप लोग कहते हैं हम जनता को विश्वास में लिए बिना काम करते हैं, लेकिन नेहरुजी ने यह काम होम मिनिस्ट्री को भी विश्वास में लिए बिना किया, इसलिए कांग्रेस हमें इतिहास ना सिखाए। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ों का खात्मा करेंगे, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक आत्मरक्षा में की गयी कार्रवाई है।