भाई-भतीजे के साथ तसवीर पर तंज से शिवपाल यादव नाराज, BJP पर लगाए कई गंभीर आरोप

रोड शो के दौरान मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत शिवपाल सिंह यादव दिखे थे. यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिस पर कई नेताओं ने तंज कसा. सीएम योगी ने भी तसवीर पर चुटकी ली थी.

भाई-भतीजे के साथ तसवीर पर तंज से शिवपाल यादव नाराज, BJP पर लगाए कई गंभीर आरोप
शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज का मतदान 20 फरवरी को है. तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल सीट पर भी वोटिंग है. इस सीट से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं. खास बात यह है कि गुरुवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जनसभा को संबोधित करते दिखे थे.

वहीं, रोड शो के दौरान मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव समेत शिवपाल सिंह यादव दिखे थे. यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिस पर कई नेताओं ने तंज कसा. सीएम योगी ने भी तसवीर पर चुटकी ली थी.

बीजेपी को शिवपाल सिंह यादव का जवाब:

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है. नकारात्मकता, अशांति पैदा करना, व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन. यही भाजपा का हथियार है. भाजपा के शब्दकोष में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं. थोड़ा इंतजार करिये, #10_मार्च_भाजपा_साफ.’

सीएम योगी ने तसवीर पर कसा तंज:

मुलायम, अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव की तस्वीर पर कई राजनेताओं ने तंज कसा था. यहां तक कि सीएम योगी ने भी बयान दिया था. करहल में चुनावी सभा में सीएम योगी ने कहा- मैंने आज के अखबारों में एक तस्वीर देखी. इस पर मुझे हंसी भी आई और अफसोस हुआ. जो प्रदेश के नेता थे, उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिली. कुर्सी नहीं मिली, वो मुंह लटकाए बैठे थे. दुर्गति थी उनकी. मुझे अफसोस हुआ.