Corona Update : हरियाणा में पत्रकारों को मिलेगा 10 लाख का बीमा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा, कोरोना कवरेज करने वाले संवाददाताओं को मिलेगा लाभ

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पत्रकारों के पक्ष में सकारात्मक पहल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की कवरेज करने वाले पत्रकारों को 10 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब मुंबई और चेन्नई में कई मीडियाकर्मियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Corona Update : हरियाणा में पत्रकारों को मिलेगा 10 लाख का बीमा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा, कोरोना कवरेज करने वाले संवाददाताओं को मिलेगा  लाभ
GFX of Haryana CM Manohar Lal Khattar and Corona Warrior Journalists
Corona Update : हरियाणा में पत्रकारों को मिलेगा 10 लाख का बीमा,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा, कोरोना कवरेज करने वाले संवाददाताओं को मिलेगा  लाभ

देशभर में व्याप्त कोरोना महामारी के बीच हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पत्रकारों के पक्ष में सकारात्मक पहल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की कवरेज करने वाले पत्रकारों को 10 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार ने यह फैसला ऐसे समय लिया है जब मुंबई और चेन्नई में कई मीडियाकर्मियों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने यहां मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बीमा कवर के दायरे में शामिल किया है।

दरअसल, महाराष्ट्र में कोविड-19 से 53 पत्रकार संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद राज्य सरकारें मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा सजग हो गई हैं। कुछ दिनों पहले गुरुग्राम में मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच हुई,जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह वह भी राजधानी में मीडियाकर्मियों की कोविड-19 की जांच कराएंगे।

हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। इनमें 24 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस दौरान 162 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है,जबकि 105 लोगों का इलाज किया जा रहा है। इस महामारी से अब तक तीन लोगों की जान गई है।

देशङर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 21 हजार को पार कर गई है। इस महामारी से अब तक 681 लोगों की मौत हुई है,जबकि उपचार के बाद 4257 लोगों को ठीक किया गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में तीन मई तक लॉकडाउन जारी है। सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।