सोशल मीडिया यूजर्स सावधान! भड़काऊ वीडियो फैलाया तो दिल्ली सरकार करेगी कार्रवाई, IT Act 56A और IPC की धारा 153A और 506 के तहत दर्ज होगा मुकदमा
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार सोशल मीडिया पर गलत और भड़काऊ वीडियो को लेकर सख्ती बरतने जा रही है। दिल्ली सरकार ऐसे वीडियो फैलाने वाले लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट 56ए और आईपीसी की धारा 153एव 506 के तहत कार्रवाई करेगी। इन धाराओं के तहत 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार सोशल मीडिया पर गलत और भड़काऊ वीडियो को लेकर सख्ती बरतने जा रही है। दिल्ली सरकार ऐसे वीडियो फैलाने वाले लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट 56ए और आईपीसी की धारा 153एव 506 के तहत कार्रवाई करेगी। इन धाराओं के तहत 3 साल तक की सजा का प्रावधान है।
दरअसल, दिल्ली के कई इलाकों में हुए दंगे के बाद अब हालात सुधर रहे हैं,लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर गलत वीडियो जारी करके या सर्कुलेट करके माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है।
दिल्ली सरकार सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियों की रोकथाम के लिए जल्द ही एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करने वाली है। सरकार आम लोगों से भी यह अपील करेगी कि अगर उनके पास धार्मिक रूप से भड़काऊ और माहौल खराब करने वाले वीडियो आजे हैं, तो वो सरकार को सूचित करें।
वह वीडियो कहां से आया है,किस नंबर से भेजा गया है या सोशल मीडिया पर किसने शेयर किया है,यह जानकारी भी लोगों को दिल्ली सरकार को उपलब्ध करानी होगी। सरकार दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी।
ज्ञात हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में शनिवार सुबह हालात शांतिपूर्ण रहे। स्थानीय निवासी इस सप्ताह की शुरुआत में इलाके में हुए साम्प्रदायिक दंगों में पहुंचे नुकसान से धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, इलाके में तैनात सुरक्षा कर्मी फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं और स्थानीय लोगों का डर खत्म करने के लिए रोज उनसे बातचीत कर रहे हैं। वे स्थानीय निवासियों से सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने और उसकी पुलिस में शिकायत करने का अनुरोध कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में हिंसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उग्र भीड़ ने मकानों, दुकानों, वाहनों और पेट्रोल पम्प को फूंक दिया है। दंगाइयों ने स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया।
Comments (0)