जल्द निजी अस्पतालों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, कीमत पर सरकार कर रही बात

जल्द निजी अस्पतालों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, कीमत पर सरकार कर रही बात

स्लॉट बुकिंग को लेकर परेशानी झेल रहे लोगों के लिए राहत की बात है। उनके लिए जल्दी ही निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण शुरू करने की तैयारी चल रही है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आयुष्मान भारत से जुड़े चुनिंदा अस्पताल व जिले के बड़े अस्पतालों में कोविड टीका उपलब्ध हो पाएगा। हालांकि, निजी अस्पताल में टीके का शुल्क देना पड़ेगा।

राज्य सरकार ने कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले चरण में निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण हो सकेगा। इसके लिए सूबे के प्रत्येक जिले में आयुष्मान भारत से पैनल्ड अस्पतालों के साथ ही बड़े निजी अस्पतालों के बीच पहल चल रही है। 

सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग इन पैनल्ड अस्पताल व बड़े निजी अस्पतालों से दो दौर की वार्ता भी कर चुका है। अब तीसरे दौर की वार्ता में निजी अस्पतालों में टीकाकरण का स्वरूप तय हो जाएगा। निजी अस्पतालों में टीका लेने के लिए स्लॉट बुकिंग का झंझट नहीं रहेगा, लेकिन इसके लिए निर्धारित शुल्क लाभार्थियों से वसूला जाएगा। 

उधर, केंद्र सरकार की मंजूरी के बावजूद कोल्ड चेन व टीके की कीमत को लेकर दूसरे निजी अस्पताल टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे थे। आयुष्मान भारत से इंपैनल्ड अस्पतालों के अलावा वार्ता में शामिल अस्पतालों ने कई समस्याएं विभाग के सामने रखी हैं। आयुष्मान भारत से इंपैनल्ड एक अस्पताल के संचालक डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि निजी अस्पतालों को टीका राज्य सरकार ही उपलब्ध कराएगी और शुल्क लेकर निजी अस्पताल टीकाकरण करेंगे। हालांकि, कीमत निर्धारण को लेकर अभी निर्णय बाकी है।

सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग इन पैनल्ड अस्पताल व बड़े निजी अस्पतालों से दो दौर की वार्ता भी कर चुका है। अब तीसरे दौर की वार्ता में निजी अस्पतालों में टीकाकरण का स्वरूप तय हो जाएगा। निजी अस्पतालों में टीका लेने के लिए स्लॉट बुकिंग का झंझट नहीं रहेगा, लेकिन इसके लिए निर्धारित शुल्क लाभार्थियों से वसूला जाएगा। 

उधर, केंद्र सरकार की मंजूरी के बावजूद कोल्ड चेन व टीके की कीमत को लेकर दूसरे निजी अस्पताल टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे थे। आयुष्मान भारत से इंपैनल्ड अस्पतालों के अलावा वार्ता में शामिल अस्पतालों ने कई समस्याएं विभाग के सामने रखी हैं। आयुष्मान भारत से इंपैनल्ड एक अस्पताल के संचालक डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि निजी अस्पतालों को टीका राज्य सरकार ही उपलब्ध कराएगी और शुल्क लेकर निजी अस्पताल टीकाकरण करेंगे। हालांकि, कीमत निर्धारण को लेकर अभी निर्णय बाकी है।